New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/21/PyMghPfsYSyRKviDqUoV.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/03/21/NNX4Bj7oJIJgntuXBqKq.jpg)
1/7
सबसे पहले बात करते हैं अभय वर्मा और शरवरी वाघ की फिल्म 'मुंज्या' की. बता दें, ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/21/Z1tiMQvq9PmiAAlWfMQF.jpg)
2/7
वहीं विजय सेतुपति, सामंथा रुथ प्रभु और नयनतारा की फिल्म 'डबल ट्रबल' भी एक मजेदार फिल्म है. इसे विग्नेश शिवन ने डायरेक्ट किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/21/ORW3X0muKPTnDwBbc2ac.jpg)
3/7
इस फिल्म को 2022 में रिलीज किया गया था, लेकिन ये फिल्म अब भी ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/03/21/3Un42SdwkCI5ddA9jn6r.jpg)
4/7
इसके अलावा, कुणाल खेमू की वेब सीरीज 'पॉप कौन' भी इंडिया की ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार है, जिसे फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. इसमें उनके साथ जॉनी लिवर, चंकी पांडे, सतीश कौशिक, नुपुर सेनन, राजपाल यादव, अश्विनी कालसेकर और ताशा भांबरा मुख्य किरदार में हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/21/HhKfzIeFaHulGLqbZr7q.jpg)
5/7
वहीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की कॉमेडी फिल्म 'बबली बाउंसर' भी इस लिस्ट में शामिल है. बता दें, इसमें कॉमेडी के साथ-साथ आपको ड्रामा भी देखने को मिलेगा. इसे मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/21/fXjJijCBewetOx3N4g6r.jpg)
6/7
वहीं जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुड लक जेरी' भी काफी अच्छी फिल्म है. ये क्राइम कॉमेडी मूवी भी जियोहॉटस्टार पर ट्रेंड कार रही है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/21/O7YCoRsV9xDlBwqsgoCM.jpg)
7/7
इस फिल्म इसका निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया है. वहीं इसमें जाह्नवी के साथ-साथ समता सुदीक्षा, दीपक डोबरियाल, सौरभ सचदेवा, साहिल मेहता और सुशांत सिंह मुख्य किरदार में हैं.
Popcorn Web Series
Jiohotstar Film
Munjya box office
Entertainment News in Hindi
JioHotstar
मनोरंजन की खबरें
Munjya
latest news in Hindi
latest entertainment news
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
Bollywood News in Hindi