UP Crime News: सरेआम युवक की पीट-पीटकर हत्या, लोग देखते रहे मौत का नजारा, आरोपी गिरफ्तार

Hardoi Crime News: उत्तर प्रदेश में युवक की सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, लेकिन मौके पर मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बनकर मौत का नजारा देखते रहे. ये दिल दहला देने वाली वारदात हरदोई जिले की है.

Hardoi Crime News: उत्तर प्रदेश में युवक की सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, लेकिन मौके पर मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बनकर मौत का नजारा देखते रहे. ये दिल दहला देने वाली वारदात हरदोई जिले की है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Hardoi Murder Case

Representational Image Photograph: (Social)

UP News:  उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां हरदोई में एक मामूली विवाद के चलते एक युवक को सरेआम पीट-पीटकर मार डाला. मृतक की पहचान जितेंद्र श्रीवास्तव के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले को लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान प्रखर मिश्रा के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News: 'अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया तो उसके परिवार की वह आखिरी नौकरी होगी', CM योगी का ऐलान

शराब पीकर ली जान

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है. उन्होंने बताया कि जितेंद्र श्रीवास्तव और प्रखर मिश्रा एक साथ बैठ कर गुरुवार की रात शराब पी रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट पर उतर आए. इसी बीच प्रखर लाठी लेकर आ गया और जितेंद्र के ऊपर अचानक से हमला कर दिया. लाठी के वार से जितेंद्र लड़खड़ाता हुआ गिर पड़ा लेकिन, प्रखर ने उस पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाना जारी रखा. वहीं दूसरी ओर सड़क पर मारपीट होते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई, बावजूद इसके कोई भी उनको अलग करने नहीं आया और सभी तमाशा देखते रहे.

यह भी पढ़ें: UP News: प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर लागू हुए पुराने नियम, महाकुंभ के बाद लिया गया फैसला

मामले पर आया सीओ का बयान 

बता दें कि इस मामले में सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने थाने पर इस हत्याकांड की तहरीर दी जिसके आधार पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया और आरोपी प्रखर को हिरासत में ले लिया. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: मोतिहारी में डबल मर्डर, बैट, बांस से पीट-पीटकर बेटे ने ली माता-पिता की जान

यह भी पढ़ें: UP News: इस शहर को मिलेगी जाम से राहत, बनेंगे दो फ्लाईओवर और एक फोरलेन सड़क, 476 करोड़ का बजट मंजूर

UP News Uttar Pradesh up Crime news up crime news in hindi Hardoi Hardoi News state news state News in Hindi
Advertisment