UP News: उत्तर प्रदेश में अब भ्रष्टाचार करने वालों को इस बार झटका लग सकता है, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए एक नई प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को देवीपाटन मंडल में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा बयान दिया.
यह भी पढ़ें: UP News: बलिया में बिहार के 4 बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली मारकर किया एक को घायल, चारों गिरफ्तार
भ्रष्टाचारी के परिवार की होगी आखिरी नौकरी
सीएम ने कहा कि अगर कोई भी करप्शन करता हुआ पाया गया तो उसके परिवार की वह आखिरी नौकरी होगी. युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई बेईमानी करता दिखाई दे तो आप उसकी शिकायत मुझ तक पहुंचाइए. पहले ही कह चुका हूं कि अपराध और अपराधियों, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के प्रति सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करती है और करती रहेगी.
यह भी पढ़ें: CM Yogi Noida Visit: यूपी के लाखों युवाओं को मिलने वाला है रोजगार का अवसर, नोएडा दौरे पर बोले सीएम योगी
'रिश्वतखोरी की करें हमसे शिकायत'
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अगर कोई लोन दिलाने के नाम पर पैसों की डिमांड करे कि हम लोन दिलाएंगे तो उस पर भरोसा मत करिए. राज्य सरकार के पोर्टल पर जाइए, वहां उसकी शिकायत करिए. अगर कोई आपसे अनावश्यक रूप से धनराशि की मांग करे तो हम उसकी जांच करा के जवाबदेही तय करेंगे. सीएम ने अपना सख्त लहजा अख्तियार करते हुए कहा- याद रखिए जो गलत तरीके से आपसे पैसे की मांग करेगा तो मुझे लगता है कि वह उस परिवार की आखिरी सरकारी सर्विस होगी. फिर कभी कोई सरकारी सेवा में आने वाला नहीं है. फिर उसके बाद कभी उसको अवसर नहीं मिलने वाला. इतनी बड़ी कारवाई कर देंगे कि वह एक नजीर बन जाएगी.
यह भी पढ़ें: UP News: प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर लागू हुए पुराने नियम, महाकुंभ के बाद लिया गया फैसला
यह भी पढ़ें: UP News: उत्तर प्रदेश में भाजपा ने जारी की जिलाध्यक्षों की लिस्ट, यहां देखें किसे मिली कहां की कमान