UP News: बलिया में बिहार के 4 बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली मारकर किया एक को घायल, चारों गिरफ्तार

Ballia Encounter: उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस की बिहार के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से गोलिबारी हुई और चार आरोपियों को धर दबोचा. बताया जा रहा है कि पकड़े चारों बदमाश एक अंतराज्यीय ठग गिरोह से संबंध रखते हैं.

Ballia Encounter: उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस की बिहार के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से गोलिबारी हुई और चार आरोपियों को धर दबोचा. बताया जा रहा है कि पकड़े चारों बदमाश एक अंतराज्यीय ठग गिरोह से संबंध रखते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ballia Encounter

Representative Image Photograph: (Social)

UP News: उत्तर प्रदेश में पुलिस ने बलिया में एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो कि एटीएम कार्ड धोखाधड़ी में शामिल था. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि बिहार के रहने वाले हैं. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई.  

Advertisment

इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कृपा शंकर ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि हृदयचक तिराहा से पीपा पुल की ओर जाने वाली सड़क पर एक कार में कुछ संदिग्ध व्यक्ति सवार होकर जा रहे हैं. एसीपी के मुताबिक, जब पुलिस ने जांच के लिए वाहन को रोकने की कोशिकी तो कार से उतरकर 4 संदिग्ध उतरकर भागने का प्रयास करने लगे. 

यह भी पढ़ें: UP News: प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर लागू हुए पुराने नियम, महाकुंभ के बाद लिया गया फैसला

जवाबी कार्रवाई के बाद पकड़े गए आरोपी

एएसपी ने आगे बताया कि अपराधियों में से एक ने अपने पास से अवैध बंदूक निकाली और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर गोली चला दी, जिसमें एक आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि चारों संदिग्धों को काबू में कर गिरफ्तार कर लिया गया. घायल संदिग्ध  की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के बच्चा लाल महतो (27) के रूप में हुई है, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य तीन की पहचान साहेब कुमार महतो (32), मदन महतो (37) और लाल बाबू महतो (38) के रूप में हुई है. 

यह भी पढ़ें: UP News: इस शहर को मिलेगी जाम से राहत, बनेंगे दो फ्लाईओवर और एक फोरलेन सड़क, 476 करोड़ का बजट मंजूर

अवैध हथियार किए जब्त

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस, दो खाली खोखे, विभिन्न बैंकों के 63 एटीएम कार्ड, एक हुंडई i20 कार और 5,200 रुपये नकद भी जब्त किए. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि एटीएम धोखाधड़ी में चारों एक गिरोह का हिस्सा थे. वे अनजान व्यक्तियों को निशाना बनाते थे और धोखाधड़ी कर उनके एटीएम कार्ड से पैसे भी निकाल लेते थे.

यह भी पढ़ें: UP News: गाजियाबाद में लड़की छेड़ने की बात पर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पथराव भी हुआ; 10 घायल

यह भी पढ़ें: UP News: लखनऊ में एक अपार्टमेंट में पड़ी पुलिस की रेड, 6 फ्लैटों से थाईलैंड की दस लड़कियां बरामद

UP News Uttar Pradesh balia up Crime news up news in hindi balia News state news UP Encounter UP encounter case state News in Hindi
Advertisment