Lucknow Police Raid: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब अचानक एक अपार्टमेंट के 6 फ्लैटों से थाईलैंड की 10 महिलाएं बरामद हुईं. पूरा मामला छापेमार कार्रवाई से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई सभी युवतियां किराए पर रहती थीं, लेकिन इनसे जब रुकने की वजह पूछी गई तो कोई जवाब न दे सकीं. फिलहाल, पुलिस इस संदिग्ध केस की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime News: नाबालिग लड़की से घर में घुसकर युवक करने लगा जबरदस्ती, आहत पीड़िता ने लगा ली खुद को आग
चिनहट थाने में केस दर्ज
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि यहां शक्ति अपार्टमेंट में कुछ फ्लैट में कई विदेशी महिलाएं ठहरी हुई हैं, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होती हैं. इसके बाद पुलिस की पूरी टीम ने शक्ति अपार्टमेंट में छापेमारी की और वहां बने 6 फ्लैट में थाईलैंड की 10 महिलाओं को पाया. इस मामले में अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह, महिलाओं को किराए पर ठहराने वाले अर्चित और अज्ञात लोगों के खिलाफ चिनहट थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Lucknow Fire News: लखनऊ की हाई राइज बिल्डिंग में आग का तांडव, फंसे लोगों को बचाने गए दमकलकर्मी भी झुलसे
पुलिस के लिए मामला बना चुनौती
इस गंभीर मामले को लेकर पुलिस छानबीन में सभी के पास पासपोर्ट व वीजा तो मिला पर कोई भी महिला ठहरने का सही कारण न बता सकी. ऐसे में इस बार पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई कि आखिर इतनी बड़ी तादाद में थाईलैंड की महिलाएं लखनऊ में किस वजह आई हैं. 2023 में भी इसी तरह लखनऊ में फ्लैट से पुलिस ने तीन थाईलैंड की युवतियों को हिरासत में लिया था. इस दौरान उनसे पूछताछ में पता चला कि एक युवती लखनऊ के बर्लिंगटन चौराहे के पास स्पा में काम करती थी और अपने दोस्त के साथ फ्लैट में किराए पर रहती थी. पुलिस युवतियों को थाने ले गई थी.
यह भी पढ़ें: UP News: शाहजहांपुर में होली पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हुड़दंगियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
यह भी पढ़ें: UP News: जर्मनी की जूलिया को भाया जालौन का दीपेश, हिंदू-रीति-रिवाज से किया विवाह; ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी