Lucknow Fire News: लखनऊ की हाई राइज बिल्डिंग में आग का तांडव, फंसे लोगों को बचाने गए दमकलकर्मी भी झुलसे

Lucknow Fire News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पार्थ अपार्टमेंट में अचानक आग लग गई है. बताया जा रहा है कि फ्लैट के फंसे लोगों को बचाने आए दमकर्मी भी तेज लपटों में झुलस गए, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Lucknow Fire News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पार्थ अपार्टमेंट में अचानक आग लग गई है. बताया जा रहा है कि फ्लैट के फंसे लोगों को बचाने आए दमकर्मी भी तेज लपटों में झुलस गए, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Luckonow Fire News

Luckonow Fire News Photograph: (Social)

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पार्थ अपार्टमेंट के फ्लैट में गुरुवार को भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इसमें फंसे लोगों को बचाने आए कुछ दमकलकर्मी ही झुलस गए. पूरा मामला लखनऊ-कानपुर रोड स्थित पार्थ रिपब्लिक सोसायटी अपार्टमेंट का है. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. फिलहाल,आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड गाड़ियां और कई कर्मी मौजूद हैं.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये आग लखनऊ की पार्थ रिपब्लिक सोसायटी में बहुमंजिला बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर स्थित 2 फ्लैट में लगी है. हाइड्रोलिक मशीनों से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. यह मामला लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

बचाने के चक्कर में पांच दमकल कर्मी झुलसे

दरअसल, सूचना मिलते ही मौके पर एफएसओ सरोजनीनगर समेत अन्य लोग पहुंच गए और आग पर काबू पाने में जुट गये. सीएफओ मंगेश कुमार ने मीडिया को बताया कि एफएसओ को बीए सेट पहनकर लपटों के बीच अंदर भेजा गया. उन्होंने अंदर फंसे दोनों लोगों को बाहर निकल लिया, लेकिन उन दोनों के साथ-साथ एफएसओ सुमित समेत अन्य पांच दमकलकर्मी भी झुलस गए. सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

खबर अभी अपडेट की जा रही है...

Lucknow UP News up news in hindi state news Lucknow fire state News in Hindi
Advertisment