UP News: शाहजहांपुर में होली पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हुड़दंगियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Shahjahanpur Stone Pelting: . वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समाज ने नमाज का समय भी आगे बढ़ा दिया था. इसी बीच शुक्रवार को होली के मौके पर बड़े लाट साहब का जुलूस कड़ी सुरक्षा में निकला तो जमकर बवाल हुआ.

Shahjahanpur Stone Pelting: . वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समाज ने नमाज का समय भी आगे बढ़ा दिया था. इसी बीच शुक्रवार को होली के मौके पर बड़े लाट साहब का जुलूस कड़ी सुरक्षा में निकला तो जमकर बवाल हुआ.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
shahjahanpur holi stone pelting

shahjahanpur holi stone pelting Photograph: (Social)

UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में होली और जुमे की नमाज वाला दिन हंगामे में तब्दील हो गया. यहां कुछ हुड़दंगियों ने तीन जगहों पर जुलूस के दौरान पुलिस के रोक-टोक करने पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़कर पीटा. रिपोर्ट के अनुसार ये बवाल सदर बाजार थाना क्षेत्र के खिरनीबाग इलाके, चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा मोड और खिरनीबाग चौराहे पर देखने को मिले.

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News: जर्मनी की जूलिया को भाया जालौन का दीपेश, हिंदू-रीति-रिवाज से किया विवाह; ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

लाट साहब जुलूस में पथराव

बता दें कि हर वर्ष यहां लाट साहब का जुलूस निकलता है, लेकिन इस बार जुमे के कारण यहां खास सतर्कता बरती जा रही थी. रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदों को तिरपाल से पहले ही ढंका जा चुका था. वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समाज ने नमाज का समय भी आगे बढ़ा दिया था. इसी बीच शुक्रवार को होली के मौके पर बड़े लाट साहब का जुलूस कड़ी सुरक्षा में निकला तो जमकर बवाल हुआ. यहां लाट साहब के जुलूस के दौरान बवाल होने पर पुलिस ने होली खेल रहे लोगों पर जमकर लाठियां भांजी. इस दौरान नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया. पुलिस लाठीचार्ज से कई लोग घायल हो गये. 

यह भी पढ़ें: UP News: बीजेपी विधायक ने रखी मांग, अस्पतालों में हो मुस्लिम मरीजों के लिए अलग वार्ड

दो पक्षों में चले लात-घूसे

इसके अलावा चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा मोड पर भी हालात बेकाबू हो गये. यहां दो पक्षों में जमकर लात घूसे चले. इस दौरान दो पक्षों ने एक दूसरे को जमकर पीटा. बताया जाता है कि सदर बाजार थाना के नजदीक पंखी चौराहा से होते हुए जुलूस घंटाघर की तरफ बढ़ा तो काफी भीड़ रुक गई थी. तभी पुलिस और आरएएफ दस्ते ने भीड़ को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकी. आरएएफ के आते ही लोगों ने जूते-चप्पल आदि फेंकने शुरू कर दिए. ईंट पत्थर भी पुलिस की तरफ फेंके गए. इस पर आरएएफ ने लाठी भांजना शुरू कर दिया और हुड़दंगियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. 

खिरनीबाग चौराहे पर लाठीचार्ज

वहीं खिरनीबाग चौराहे पर आरएएफ ने जबरदस्त लाठीचार्ज कर दिया. यहां आरएएफ के निशाने पर वहां से गुजर रहे बाइक सवार भी आ गए. बाइक सवार की लाठियों से जमकर पिटाई कर दी और उसकी बाइक को भी लाठी से मारकर उसका भारी नुकसान कर डाला.

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी एटीएस का एक्शन, पकड़ा गया हिजबुल मुजाहिदीन का इनामी आतंकी, पाकिस्तान से ली थी ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें: UP Police Bharti: होली पर युवाओं को मिली खुशखबरी, जारी हुआ यूपी पुल‍िस स‍िपाही भर्ती का फाइनल र‍िजल्‍ट, ऐसे देखें

 

UP News up news in hindi Holi Celebration Stone Pelting state news Shahjahanpur News state News in Hindi
      
Advertisment