/newsnation/media/media_files/2025/03/13/SXF8ZlpacudaoNzlhoOm.jpg)
UP Police(demo pic) Photograph: (Social)
UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए होली के मौके पर खुशखबरी सामने आई है. भर्ती बोर्ड ने गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे सिपाही भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने को मिलेंगे. यहां उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने कॉन्स्टेबल पद की 60,244 रिक्तियों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित किया है.
यह भी पढ़ें: UP News: जर्मनी की जूलिया को भाया जालौन का दीपेश, हिंदू-रीति-रिवाज से किया विवाह; ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
दोपहर 1 बजे परिणाम घोषित
बता दें कि बीते वर्ष 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा संपन्न हुई थी. इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लगभग दो घंटे पहले ही कांस्टेबल भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिये. फिर 13 मार्च दोपहर करीब 1 बजे बोर्ड अंतिम परिणाम जारी किया. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर देखा जा सकता है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) March 13, 2025
यह भी पढ़ें: UP Crime News: लहंगा पहनकर आया प्रेमी, विवाद होने पर प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग
फॉलो करें ये स्टेप्स
- सबसे पहले UP PRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करें.
- इसके बाद होमपेज पर UP पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा.
- फिर आप नए पेज पर पहुंचेंगे, जिसके बाद, आपको आवश्यक फील्ड में अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
- अब 'परिणाम देखें' बटन पर क्लिक करें.
- फिर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा.
- अगर भविष्य में उपयोग करना है तो रिजल्ट डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: UP: ‘घर पर उन्हें बेलन से पीटा जाता’, सीएम योगी ने मजाकिया अंदाज में बताया क्यों पहले अविवाहित रहते थे लोग
बोर्ड की ओर से सभी प्रतिभागियों को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण भर्ती परीक्षा को आयोजित करने में सहयोग के बाद आभार व्यक्त किया गया है. साथ ही होली की भी शुभकामनाएं भी दी हैं.
यह भी पढ़ें: UP News: बीजेपी विधायक ने रखी मांग, अस्पतालों में हो मुस्लिम मरीजों के लिए अलग वार्ड