UP Crime News: लहंगा पहनकर आया प्रेमी, व‍िवाद होने पर प्रेम‍िका पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

UP Crime News: मथुरा में मंगलवार को प्रेमी प्रेमिका के घर पहुंचा. यहां पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आग की लपट इतनी तेज थी कि वो खुद भी झुलस गया. प्रेमी लहंगा पहनकर आया था.

UP Crime News: मथुरा में मंगलवार को प्रेमी प्रेमिका के घर पहुंचा. यहां पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आग की लपट इतनी तेज थी कि वो खुद भी झुलस गया. प्रेमी लहंगा पहनकर आया था.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Girlfriend set on fire

UP Crime News: लहंगा पहनकर आया प्रेमी, व‍िवाद होने पर प्रेम‍िका पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग Photograph: (Social Media)

UP Crime News: उत्‍तर प्रदेश के मथुरा से एक चौंकाने वाला मामला आ रहा है जहां एक प्रेमी लहंगा पहनकर मह‍िला के भेष में प्रेमिका के घर गया. वहां क‍िसी बात पर व‍िवाद हुआ तो पेट्रोल डालकर आग लगा दी और खुद भी झुलस गया. इस घटना के बाद प्रेमी को गांव वालों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. 

Advertisment

मथुरा पुलिस के मुताबिक, उमेश रेखा की जेठानी का भाई है और दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. करीब 5 महीने पहले उमेश, रेखा को भगाकर ले गया था. बाद में पुलिस ने उसे करीब एक महीने पहले नैनीताल से पकड़ा था. तबसे ही रेखा और उमेश की बातचीत बंद थी. 

पेट्रोल छ‍िड़कर लगा दी आग 

इस बात से उमेश खुन्‍नस में था. मंगलवार को रेखा का पत‍ि संजू खेत पर गया था और उसके दो बच्‍चे स्‍कूल गए थे. उस समय रेखा घर में अकेली थी. दोपहर करीब एक बजे हर‍ियाणा के हसनपुर का रहने वाला प्रेमी उमेश मह‍िला के भेष में लहंगा पहनकर आया और छत के रास्‍ते घर में घुस गया. यहां जब क‍िसी बात को लेकर व‍िवाद हुआ तो प्रेम‍िका के ऊपर पेट्रोल छ‍िड़ककर आग लगा दी. आग इतनी भयानक थी क‍ि उसकी लपटों में उमेश भी झुलस गया. 

लहंगा पहनकर आया था प्रेमी

इस बारे में स‍िटी एसपी अरव‍िंद कुमार ने बताया क‍ि मथुरा में मंगलवार को प्रेमी, प्रेमिका के घर पहुंचा और  यहां पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आग की लपट इतनी तेज थी कि वो खुद भी झुलस गया. प्रेमी लहंगा पहनकर आया था. आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और  किसी तरह से आग को बुझाया गया. ग्रामीणों ने आरोपी प्रेमी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया. गंभीर हालत में झुलसी रेखा को अस्पताल ले जाया गया.भागने के दौरान युवक भी छत से ग‍िर गया और उसे भी हॉस्‍प‍िटल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Crime News: पत्नी ही निकली पति की कातिल, देवर के साथ दिया वारदात को अंजाम, सास ने खोला राज

UP News up news in hindi hindi Latest UP News in Hindi up news in hindi Mathura News up news hindi Mathura news in hindi up news in hindi live update
      
Advertisment