/newsnation/media/media_files/2025/03/09/jXDN9rEbeimBFBnSTi9D.jpg)
Alwar Murder Case(representative image) Photograph: (social)
Rajasthan Crime News: राजस्थान के अलवर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां अलवर जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के गंडूरा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मामले को लेकर जो खुलासा हुआ वो चौंका देने वाला है. पुलिस के अनुसार मां ने अपने छोटे बेटे और बहू पर बड़े बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया और पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक सुगन सिंह की मां रामवती ने बताया कि सुगन सिंह ने 2021 में पूजा से कोर्ट मैरिज की थी. शादी के बाद जब पूजा घर आई तो वह अपने देवर पुष्पेंद्र के करीब आ गई. दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए, जिसकी जानकारी जब सुगन को हुई, तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. सुगन आए दिन पत्नी पूजा को टोका करता था और देवर पुष्पेंद्र से दूर रहने के लिए कहता था.
पूरे गांव में थी चर्चा
मगर, दोनों उसे रास्ते से हटाना चाहते थे. कई बार सुगन के साथ मारपीट भी की गई. पहले भी उसे जान से मारने की कोशिश हुई थी, लेकिन वह बच गया. इसी बीच गुरुवार को पूजा और पुष्पेंद्र ने मिलकर सुगन सिंह की हत्या कर दी. हत्या के बाद से दोनों फरार हैं. घटना के बाद मृतक की मां रामवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि पूजा और पुष्पेंद्र के अवैध संबंधों की चर्चा पूरे गांव में थी. आए दिन घर में विवाद होता था, जिससे सुगन मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
बड़ौदामेव थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपी पत्नी पूजा और देवर पुष्पेंद्र की तलाश की जा रही है. यह पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की तैयारी में है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us