UP: ‘घर पर उन्हें बेलन से पीटा जाता’, सीएम योगी ने मजाकिया अंदाज में बताया क्यों पहले अविवाहित रहते थे लोग

सीएम योगी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सिलेंडर की दिक्कतों से बचने के लिए कुछ लोग अविवाहित रहना पसंद करते थे. सीएम योगी का मजाक सुन मंत्री सुरेश खन्ना और जनता हंस पड़ी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CM Yogi

CM Yogi Photograph: (CM Yogi)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मजाकिया अंदाज दिखाई दिया. उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिल करने के सिलसिले में सब्सिडी के वितरण के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में सीएम योगी ने मंत्रिमंडल के अपने साथी और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार खन्ना के ऊपर मजाकिया अंदाज में कटाक्ष किया. 

Advertisment

सीएम का मजाक  

मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पूर्व में गैस सिलेंडर का कनेक्शन हासिल करने में आने वाली परेशानियों का जिक्र किया. इसी को लेकर सीएम योगी ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कई लोग रसोई गैस खत्म होने के कारण, सामने आने वाली नतीजों से बचने के लिए अविवाहित रहना चुनते हैं. 71 साल के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि बेचारे खन्ना जी यहां बैठे हुए हैं. बेचारे उन्हें पता था कि अगर त्योहारों में मेहमान आ गए और सिलेंडर खत्म हो गया तो ये शर्मिंदगी की बात होगी. भोजन और त्याहारों में पकवान कैसे बनेंगे. लोग इसकी चिंता में रहते थे. 

घर पर डांट खानी पड़ती थी- सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम ने आगे कहा कि पहले स्थिति ऐसी थी कि गैस कनेक्शन या सिलेंडर मिलना करीब-करीब असंभव हुआ करता था. लोग जानते थे कि उन्हें कनेक्शन नहीं मिलेगा और घर पर उन्हें बेलन से पीटा जाएगा. इसलिए कुछ लोगों ने शादी ही न करने का फैसला किया. सीएम ने आगे कहा कि अगर आप नेताओं की तरह सिलेंडर लेने की कोशिश करते थे तो पुलिस डंडों से आपको पीटती थी. ऐसा होने पर भी आपको घर जाने पर डांट पड़ती. इन्हीं सभी परेशानियों से बचने के लिए लोगों ने अवविाहित रहना ही सही समझा. 

सीएम योगी की बातें सुनकर हस पड़ी जनता

सीएम योगी की बातें सुनकर मंच पर ही मौजद नौ बार के विधायक और उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री खन्ना खुद को रोक नहीं पाए और हंस पड़े. सीएम योगी के मजाक और खन्ना की हंसी देख कार्यक्रम में आई आम जनता भी हंसने लगी.

 

CM Yogi
      
      
Advertisment