UP News: यूपी एटीएस का एक्शन, पकड़ा गया हिजबुल मुजाहिदीन का इनामी आतंकी, पाकिस्तान से ली थी ट्रेनिंग

UP ATS Action: उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस और एटीएस की संयुक्त करार्रवाई देखने को मिली है. यहां मुरादाबाद से एक आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का फरार सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP ATS arrested terrorist Ulfat Ulfat Hussain

Terrorist Ulfat Ulfat Hussain Photograph: (Social)

UP Crime News: उत्तर प्रदेश पुलिस और एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां मुरादाबाद से आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का फरार सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये आतंकी की पहचान उर्फ मोहम्मद सैफुलस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ हुसैन मलिक के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. एटीएस ने कटघर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर इस आतंकी को गिरफ्तार किया है.   

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News: लव मैरिज के 6 दिन बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, बाथरूम में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

2002 से चल रहा था फरार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकी उल्फत हुसैन कश्मीर के पूंछ जिले का निवासी है. ये साल 2002 से फरार चल रहा था. उल्फत हुसैन ने हिजबुल मुजाहिदीन के पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित सेंटर में ट्रेनिंग ली थी, उसके बाद वो मुरादाबाद में एक बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था. 

पाकिस्तान से मिली ट्रेनिंग

गिरफ्तार किए गए आतंकी ने 1999 से 2000 के बीच पाकिस्तान से ट्रेनिंग ली थी, इसके बाद वह भारत आया था. आरोपी जम्मू कश्मीर का रहने वाला है. एटीएस की सहारनपुर यूनिट ने उसे गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: UP STF Action: पकड़ा गया खूंखार आतंकी लाजर मसीह, सामने आया ISI से कनेक्शन, अवैध हथियार भी बरामद

2001 में भी हुई थी गिरफ्तारी

इससे पहले 9 जुलाई 2001 को उल्फत हुसैन को गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से एक AK 47, एक AK56, दो पिस्टल, 12 हैंड ग्रेनेड, 50 डेटोनेटर, 29 किलो विस्फोटक और 507 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे. लेकिन, जमानत पर छूटने के बाद वो भाग निकला था. मुरादाबाद कोर्ट से उसके खिलाफ वारंट जारी हुआ था. मुरादाबाद पुलिस ने उल्फत हुसैन पर 25000 का इनाम भी घोषित कर रखा था.

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में त्यौहारों को लेकर डीजीपी ने जारी किये सख्त निर्देश, कहा- अराजकता नहीं होगी बर्दाश्त

यह भी पढ़ें: UP News: पालतू बिल्ली की मौत का सदमा नहीं झेल सकी युवती, फांसी लागकर की खुदकुशी

up crime news in hindi ATS Moradabad UP UP News state news up Crime news state News in Hindi
      
Advertisment