UP News: पालतू बिल्ली की मौत का सदमा नहीं झेल सकी युवती, फांसी लागकर की खुदकुशी

UP News: अमरोहा से एक बिल्ली और महिला के बीच अनोखे प्रेम का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पालतू बिल्ली की मौत के बाद उसका सदमा महिला झेल नहीं सकी और उसने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

UP News: अमरोहा से एक बिल्ली और महिला के बीच अनोखे प्रेम का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पालतू बिल्ली की मौत के बाद उसका सदमा महिला झेल नहीं सकी और उसने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
amroha news

amroha news Photograph: (Social)

UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से पशु प्रेम का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक बिल्ली की मौत के बाद उसकी याद का दर्द महिला झेल न सकी और उसने भी फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना के बाद मृतका के पालतू बिल्ली के प्रति इस अनोखे लगाव की चर्चा हर तरफ हो रही है. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसलिए पाल रखी थी बिल्ली

Advertisment

अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली के मोहल्ला रहरा अड्डा निवासी स्व. गुलाबदास जाटव की 32 वर्षीया बेटी पूजा की करीब आठ साल पहले दिल्ली निवासी युवक से शादी हुई थी. दो साल बाद उसका तलाक हो गया था. इसके बाद से पूजा मायके में रह रही थी. अकेलापन दूर करने के लिए पूजा ने एक बिल्ली पाल रखी थी. 

नहीं सहन हुआ सदमा

परिजनों के मुताबिक गुरुवार को बिल्ली की मौत हो गई. मां गजरा देवी ने बिल्ली का शव दफनाने के लिए कहा तो पूजा ने साफ इनकार कर दिया. पूजा ने कहा कि उसकी प्यारी बिल्ली जिंदा हो जाएगी. मां गजरा देवी का कहना है कि वह बिल्ली के शव को सीने से लगाकर दो दिन तक रखी थी. शनिवार दोपहर बाद उसकी उम्मीद टूटी तो पूजा तीसरी मंजिल पर अपने कमरे में लगे छत के पंखे से फांसी का फंदा लगाकर झूल गई. 

जब मां उसके कमरे में पहुंची तो शव लटका देख चिल्लाई. इतने में मोहल्ले वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह पता लग पाएगा. फील्ड यूनिट ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं, आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

UP News
Advertisment