/newsnation/media/media_files/2025/03/06/dTBARe4w61E2jnJ8Q2iC.jpg)
Terrorist Lajar Masih Arrested Photograph: (Social)
UP STF Action: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स और पंजाब पुलिस को संयुक्त कार्रवाई के दौरान बड़ी कामयाबी मिली. यूपी के कौशांबी से गुरुवार तड़के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आतंकी ISI मॉड्यूल का संक्रिय हिस्सा रह चुका है. पंजाब के अमृतसर निवासी लाजर मसीह के रूप में उसकी पहचान हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पकड़ा गया आतंकवादी लाजर जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है. इसके साथ ही उसका संपर्क पाकिस्तान स्थित ISI के गुर्गों के साथ भी रहा है.
An active terrorist of Babbar Khalsa International (BKI) and ISI module, Lajar Masih, resident of Punjab's Amritsar was arrested in a joint operation of UP STF and Punjab Police, today early morning. As per available information, the arrested terrorist works for Swarn Singh alias…
— ANI (@ANI) March 6, 2025
अवैध बरामद हथियार बरामद
यूपी एसटीएफ का कहना है कि इस संयुक्त कार्रवाई में आतंकी लाजर के पास से कई अवैध हथियार बरामद किये गय हैं. इनमें तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, 13 कारतूस और एक विदेशी पिस्तौल समेत संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ (सफेद रंग का पाउडर) शामिल है. इतना ही नहीं गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन (बिना सिम कार्ड) भी जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों पर जिन ईंट-पत्थरों से हुआ था हमला, अब उन्हीं से हो रहा चौकी का निर्माण
ISI से था लाजर मसीह का कनेक्शन
आतंकी लाजर मसीह के बारे में ये भी बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंटों के साथ संपर्क में था. यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के इस ज्वाइंट ऑपरेशन ने आईएसआई के नापाक इरादों को ध्वस्त कर दिया है.
यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में त्यौहारों को लेकर डीजीपी ने जारी किये सख्त निर्देश, कहा- अराजकता नहीं होगी बर्दाश्त
न्यायिक हिरासत से हुआ था फरार
यूपी एटीएफ चीफ अमिताभ यश ने मीडिया को बताया कि ये ज्वाइंट ऑपरेशन कौशाम्बी के कोखराज थाना इलाके में चलाया गया था. इसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, एक रूसी पिस्टल और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. आतंकी मसीह पंजाब से न्यायिक हिरासत में रहते हुए 24 सितंबर, 2024 को फरार हो गया था.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: पकड़ा गया जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सदस्य, हथियारों तस्करी की फिराक में था बदमाश
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: चित्रकूट में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरे पिकअप की डंपर टक्कर, 4 महिलाओं की मौत