Punjab Crime News: पंजाब के अमृतसर में शनिवार को एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. इस कार्रवाई के दौरान कुख्यात जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के एक सदस्य गुरबाज सिंह को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपी के पास से अवैध हथियार और गोलियां जब्त की गई हैं. बताया जा रहा है कि गुरबाज सिंह तरनतारन जिले के वारिंग सुबा सिंह गांव का रहने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार हत्या के प्रयास, झपटमारी, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत आठ आपराधिक मामले युवक के खिलाफ दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: मोतिहारी में पूत बना कपूत, ईंट से सिर कुचलकर की पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बातया कि काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. उन्हें बताया गया कि गुरबाज सिंह और उसके साथी अवैध हथियारों के साथ सक्रिय हैं और जल्द ही किसी अपराध को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Noida Crime News: बिल्डर के घर लूटकांड का पर्दाफाश, गैंग के सरगना सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, बरामद किये 10 लाख रुपये
हथियार खपाने जा रहा था बदमाश
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि गुरबाज सिंह अमृतसर-तरनतारन बाईपास हाईवे के पास इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अमृतसर के पास स्थित एक चर्च के नजदीक किसी को हथियार देने वाला था. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए इलाके में छापेमारी की और आरोपी को धर दबोचा.
यह भी पढ़ें: Punjab News: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का गुर्गा मलकीत सिंह गिरफ्तार, हिरासत से भागने के दौरान एनकाउंटर
एमपी से की थी तस्करी
शुरुआती जांच में सामने आया कि बरामद किये गये हथियार मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाए गए थे. पंजाब में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए इनका इस्तेमाल के लिए किया जाना था. पुलिस ने इस गिरोह के मुख्य सदस्य की पहचान कर ली है, जो सीधे जग्गू भगवानपुरिया के संपर्क में है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. DGP ने बताया कि इस मामले में पूरी सप्लाई चेन और अन्य आरोपियों की जांच जारी है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके.
यह भी पढ़ें: Haryana Board Paper Leak: CM नायब का सख्त एक्शन, 5 निरीक्षकों समेत 12 लोगों पर FIR, कईयों को किया सस्पेंड