/newsnation/media/media_files/2025/03/01/mQPu70uNV4YZ3j3Yhkvk.jpg)
सीएम नायब सिंह सैनी Photograph: (X/@ani)
Haryana Board Paper Leak: हरियाणा बोर्ड पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सख्त एक्शन लिया है. सीएम नायब ने शनिवार देर मामले को लेकर की गई कार्रवाई के बारे में मीडिया को जानकारी दी. सीएम नायब ने बताया कि पेपर लीक मामले में 5 निरीक्षकों समेत 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं कईयों को सस्पेंड किया गया है.
5 निरीक्षकों समेत 17 लोगों पर FIR
हरियाणा बोर्ड पेपर लीक पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है. सरकारी स्कूलों के 4 निरीक्षकों और निजी स्कूल के एक निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.’ उन्होंने बताया, ‘सरकारी स्कूलों के सभी चार निरीक्षकों- गोपाल दत्त, शौकत अली, रकीमुद्दीन और प्रीति रानी को सस्पेंड कर दिया गया है.’
#WATCH | Chandigarh: On Haryana Board paper leak, CM Nayab Singh Saini says, "...We have taken this matter seriously. FIR has been lodged against 4 invigilators of government schools and 1 invigilator of private school. All the four invigilators of government schools- Gopal Dutt,… pic.twitter.com/WkAiT47l6J
— ANI (@ANI) March 1, 2025
सीएम नायब ने आगे कहा, ‘हमने 2 केंद्र पर्यवेक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है, संजीव कुमार और सत्यनारायण को भी निलंबित कर दिया गया है. 4 बाहरी लोगों और 8 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले की जांच चल रही है.’
जरूर पढ़ें: अमित शाह ने मणिपुर के हालात पर की हाई लेवल मीटिंग, बाधा रहित आवाजाही और बाड़बंदी समेत दिए ये अहम निर्देश
दोषी पाए गए 25 पुलिस अधिकारी
उन्होंने आगे कहा, ‘शुरुआती जांच में 25 पुलिस अधिकारियों को दोषी पाया गया है. सभी 25 पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं, जिनमें 4 डीएसपी और 3 एसएचओ शामिल हैं. इस तरह की घटना उनके क्षेत्र में हुई है. सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है, क्योंकि हमारी सरकार इसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.’