नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, भगदड़ की घटना पर की बात, सुनीं समस्याएं

Rahul Gandhi met coolies: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही कई कुली उनके पास पहुंचे. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी से बात की.

Rahul Gandhi met coolies: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही कई कुली उनके पास पहुंचे. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी से बात की.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Rahul Gandhi met coolies

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी Photograph: (X/@RahulGandhi)

Rahul Gandhi met coolies: यूपी के रायबरेली से सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कुलियों से मुलाकात की है. राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ की घटना को लेकर कुलियों से बातचीत की. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने करीब 40 मिनट तक कुलियों से बातचीत की है और उनकी समस्याओं को सुना. बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: JNU की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद को राहत, कोर्ट ने स्वीकार की देशद्रोह मामले में दर्ज केस वापस लेने की अर्जी

राहुल गांधी ने कुलियों से की बात

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही कई कुली उनके पास पहुंचे. इसके बाद राहुल गांधी ने कुलियों से बात की. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.

यहां देखें- कुलियों से मिले राहुल गांधी

जरूर पढ़ें: अमित शाह ने मणिपुर के हालात पर की हाई लेवल मीटिंग, बाधा रहित आवाजाही और बाड़बंदी समेत दिए ये अहम निर्देश

बाद में, कुलियों ने राहुल गांधी से हुई बातचीत को लेकर मीडिया से बातचीत की. एक दीपेश मीणा नाम के एक कुली ने कहा, ‘हमें खुशी है कि राहुल गांधी हमसे मिलने आए. उन्होंने हमारी सभी समस्याओं को सुना और हमें उम्मीद है कि वे उनका समाधान करेंगे. वे यहां करीब 40 मिनट तक रुके और हमारी बातें सुनीं.’

जरूर पढ़ें: एयरफोर्स चीफ बोले, ‘2047 तक एयरोस्पेस शक्ति बनना चाहेंगे’, बताई गगनयान प्रोजेक्ट में वायुसेना की भूमिका

वहीं एक अन्य कुली ने कहा, ‘राहुल गांधी यहां 40 मिनट तक रुके. हमने उन्हें ग्रुप डी, मेडिकल सुविधाओं सहित अपनी सभी मांगें बताईं. हमें खुशी है कि वे यहां आए.’

जरूर पढ़ें: IIT Baba न्यूज स्टूडियो में अचानक क्यों भड़के, धर्मगुरुओं के सवाल पर हुए नाराज और फेंकी गर्म चाय

 

congress rahul gandhi India News in Hindi Coolies national hindi news Latest India news in Hindi NDLS Stampede
      
Advertisment