एयरफोर्स चीफ बोले, ‘2047 तक एयरोस्पेस शक्ति बनना चाहेंगे’, बताई गगनयान प्रोजेक्ट में वायुसेना की भूमिका

Air Force Chief AP Singh News: एयर चीफ मार्शल ने कहा, ‘हम 2047 तक एक एयरोस्पेस शक्ति बनना चाहेंगे. हमने अपने लोगों को अंतरिक्ष के प्रति अधिक जागरूक बनाने की दिशा में पहले ही कदम उठाए हैं.’

author-image
Ajay Bhartia
New Update
AP Singh

AP Singh Photograph: (X/@ANI)

Air Force Chief AP Singh News: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में अहम बयान दिया है. उन्होंने 2047 तक एक प्रमुख एयरोस्पेस पावर बनने का टारगेट निर्धारित किया. साथ ही उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एयरफोर्स की ओर में उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस तरह वायुसेना सैनिकों को अतंरिक्ष के प्रति अधिक जागरूक किया जा रहा है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: IIT Baba न्यूज स्टूडियो में अचानक क्यों भड़के, धर्मगुरुओं के सवाल पर हुए नाराज और फेंकी गर्म चाय, देखें LIVE

एयरफोर्स चीफ का बयान

एयर चीफ मार्शल ने कहा, ‘हम 2047 तक एक एयरोस्पेस शक्ति बनना चाहेंगे. हमने अपने लोगों को अंतरिक्ष के प्रति अधिक जागरूक बनाने की दिशा में पहले ही कदम उठाए हैं.’

जरूर पढ़ें: Pune Bus Rape Case: कोर्ट ने आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

यहां सुनें - एयरफोर्स चीफ का बयान

जरूर पढ़ें: Jahan-e-Khusrau: PM मोदी ने किया ‘जहां-ए-खुसरो’ समारोह का उद्घाटन, सूफी संगीत का उठाया लुत्फ, सामने आया Video

गगनयान प्रोजेक्ट में वायुसेना की भूमिका

उन्होंने बताया, ‘भारतीय वायुसेना शुरू से ही गंगायान परियोजना में शामिल रही है. चारों गगनॉट हमारे अधिकारी थे और हमारी मेडिकल और प्रशिक्षण टीम उनके शुरुआती चयन और प्रशिक्षण में शामिल थी. इस मानवयुक्त मिशन की सुरक्षा आवश्यकताओं को भारतीय वायुसेना के योगदान से तय किया गया था.’ 

जरूर पढ़ें: Rain News: सर्द मौसम के बीच कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-NCR में हल्की बारिश, पंजाब में गिरे ओले

AP singh Air force
      
Advertisment