/newsnation/media/media_files/2025/02/28/F88EGbh64YgHVq7Ojbqb.jpg)
AP Singh Photograph: (X/@ANI)
Air Force Chief AP Singh News: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में अहम बयान दिया है. उन्होंने 2047 तक एक प्रमुख एयरोस्पेस पावर बनने का टारगेट निर्धारित किया. साथ ही उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एयरफोर्स की ओर में उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस तरह वायुसेना सैनिकों को अतंरिक्ष के प्रति अधिक जागरूक किया जा रहा है.
जरूर पढ़ें: IIT Baba न्यूज स्टूडियो में अचानक क्यों भड़के, धर्मगुरुओं के सवाल पर हुए नाराज और फेंकी गर्म चाय, देखें LIVE
एयरफोर्स चीफ का बयान
एयर चीफ मार्शल ने कहा, ‘हम 2047 तक एक एयरोस्पेस शक्ति बनना चाहेंगे. हमने अपने लोगों को अंतरिक्ष के प्रति अधिक जागरूक बनाने की दिशा में पहले ही कदम उठाए हैं.’
जरूर पढ़ें: Pune Bus Rape Case: कोर्ट ने आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
यहां सुनें - एयरफोर्स चीफ का बयान
#WATCH | Delhi | Addressing the ‘Chanakya Dialogues Conclave’, Chief of Air Staff, Air Chief Marshal AP Singh, says, "... We would like to be an aerospace power by 2047... We have already taken steps towards educating our people to be more space-oriented... Indian Air Force has… pic.twitter.com/2qk1nJtyTF
— ANI (@ANI) February 28, 2025
गगनयान प्रोजेक्ट में वायुसेना की भूमिका
उन्होंने बताया, ‘भारतीय वायुसेना शुरू से ही गंगायान परियोजना में शामिल रही है. चारों गगनॉट हमारे अधिकारी थे और हमारी मेडिकल और प्रशिक्षण टीम उनके शुरुआती चयन और प्रशिक्षण में शामिल थी. इस मानवयुक्त मिशन की सुरक्षा आवश्यकताओं को भारतीय वायुसेना के योगदान से तय किया गया था.’