/newsnation/media/media_files/2025/02/28/szTqxeY9b0WgJbOjoWg7.jpg)
पीएम मोदी Photograph: (X/@ANI)
Jahan-e-Khusrau 2025:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘जहां-ए-खुसरो’ समारोह उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान सूफी संगीत का लुत्फ उठाया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने सूफी संगीत कलाकारों से मुलाकात भी की. इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी ने किस अंदाज में सूफी संगीत का लुत्फ उठाया. बता दें कि यह कार्यक्रम राजधानी दिल्ली स्थित सुंदर नर्सरी में आयोजित हुआ.
जरूर पढ़ें: Pune Bus Rape Case: कोर्ट ने आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
यहां देखें- पीएम मोदी का वीडियो
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi attends Sufi music festival, Jahan-e-Khusrau 2025, at Sunder Nursery, New Delhi
— ANI (@ANI) February 28, 2025
(Source: DD ) pic.twitter.com/O8AUHhhupQ
सूफी संगीत समारोह जहां-ए-खुसरो की रजत जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है. पीएम मोदी के इस समारोह में शामिल होने की जानकारी गुरुवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दी. ‘जहां-ए-खुसरो’ एक इंटरनेशनल महोत्व है, जो सूफी संगीत, कविता और नृत्य को समर्पित है.
जरूर पढ़ें: IIT Baba न्यूज स्टूडियो में अचानक क्यों भड़के, धर्मगुरुओं के सवाल पर हुए नाराज और फेंकी गर्म चाय, देखें LIVE
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi attends Sufi music festival, Jahan-e-Khusrau 2025, at Sunder Nursery, New Delhi
— ANI (@ANI) February 28, 2025
(Source: DD ) pic.twitter.com/O8AUHhhupQ
जरूर पढ़ें:Pakistan Madrasa Blast: जुम्मे की नमाज के दौरान मदरसे में आत्मघाती धमाका, 5 लोगों की मौत, 20 जख्मी
यह महोत्सव अमीर खुसरो की विरासत का जश्न मनाने के लिए दुनिया भर के कलाकारों को एक साथ लाने का मंच प्रदान करता है. जहां-ए-खुसरो महोत्सव रूमी फाउंडेशन की ओर आयोजित किया जाता है. 2001 में इस महोत्सव को प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और कलाकार मुजफ्फर अली ने शुरू किया था. इस साल यह अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाएगा और जहां-ए-खुसरो 28 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित किया जाएगा.