Pakistan Madrasa Blast: जुम्मे की नमाज के दौरान मदरसे में आत्मघाती धमाका, 5 लोगों की मौत, 20 जख्मी

Pakistan Madrasa Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती धमाका हुआ है. यह विस्फोट एक मदरसे के अंदर जुम्मे की नमाज के दौरान हुआ है. धमाके में 5 लोगों के मारे जाने की खबर है.

Pakistan Madrasa Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती धमाका हुआ है. यह विस्फोट एक मदरसे के अंदर जुम्मे की नमाज के दौरान हुआ है. धमाके में 5 लोगों के मारे जाने की खबर है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Pakistan News

धमाके के बाद क्षतिग्रस्त मदरसा Photograph: (Social Media)

Pakistan Madrasa Blast: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है. खैबर पख्तूनख्वा स्थित एक मदरसे में आत्मघाती धमाका हुआ है. यह विस्फोट उस वक्त हुआ जब लोग मदरसे के अंदर जुम्मे की नमाज अता कर रहे थे. मदरसे के अंदर हुए इस विस्फोट में 5 लोगों के मारे जाने और 20 के घायल होनी की खबर है. घायल लोगों को नजदीकी स्थित अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर भारी तादाद में सुरक्षा बल तैनात है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Uttarakhand: माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से जबरदस्त तबाही, BRO के 47 मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

धमाके में हमीदुल हक हक्कानी की मौत

खबर है कि आत्मघाती हमले में आगे गए लोगों में जेयूआई-एन नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी और उनका बेटा भी शामिल है. इन्हीं को टारगेट करने के लिए यह विस्फोट किया गया था. इस बात की पुष्टि खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव शाहब अली शाह ने की है. धमाका अकोरा खट्टक स्थित मदरसा-ए-हक्कानिया में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ. 

जरूर पढ़ें: SC ने गुरमीत राम रहीम को दी राहत, खारिज की अस्थाई रिहाइयों को चुनौती देने वाली PIL, दिया ये तर्क

यहां देखें- मदरसे ब्लास्ट वीडियो

जरूर पढ़ें: दिल्ली में प्रशासनिक फेरबदल, IAS मधु रानी तेवतिया बनीं CM रेखा गुप्ता की सचिव, ये होंगे स्पेशल सेक्रेटरी

एक रिपोर्ट के अनुसार, धमाके के पीछे आत्मघाती बम का शक है. घटना के बाद जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं और तह तक जाकर मामले की जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं. साथ ही घटनास्थल पर बचाव दल की कई टीमें भी मौजूद हैं, वे घायलों और शवों को अस्पताल लेकर पहुंच रही हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नौशेरा और पेशावर दोनों अस्पतालों में मेडिकल इमरजेंसी घोषित की गई है.

जरूर पढ़ें: कैबिनेट विस्तार पर तेजस्वी ने CM नीतीश को घेरा, ‘अब नहीं मिलेगा मौका, 2025 में बनने जा रही NDA मुक्त सरकार’

Latest World News world news in hindi World News pakistan pakistan news in hindi blast Madrasa World News Hindi Latest World News In Hindi
      
Advertisment