Pune Bus Rape Case: कोर्ट ने आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

Pune Bus Rape Case: दत्तात्रेय रामदास गाडे पर आरोप है कि उसने पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Pune Bus Rape Case

दत्तात्रेय रामदास गाडे Photograph: (X/@Omkarugale2811)

Pune Bus Rape Case: पुणे बस रेप केस से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पुणे के न्यायिक मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कोर्ट ने आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा दिया है. दत्तात्रेय रामदास गाडे पर आरोप है कि उसने पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने आरोपी गाडे को शुक्रवार को अरेस्ट किया और फिर उसे कोर्ट पेश किया, जहां से पुलिस को आरोपी की 12 दिन की न्यायिक हिरासत मिली.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Indian GDP: भारत की जीडीपी में मजबूती, 2024-25 की तीसरी तिमाही में 6.2 फीसदी बढ़ी, पिछले आंकड़े से रही इतनी अधिक

जरूर पढ़ें: Uttarakhand: माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से जबरदस्त तबाही, BRO के 41 मजदूर दबे, सामने आए रेस्क्यू ऑपरेशन VIDEO

'गाडे पर बलात्कार का नहीं, लूट का केस'

बचाव पक्ष के वकील एडवोकेट वाजिद खान ने कहा, 'उसे (दत्तात्रय रामदास गाडे) 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. उस पर पहले दर्ज मामले लूट के थे, बलात्कार के नहीं.' 

जरूर पढ़ें: कैबिनेट विस्तार पर तेजस्वी ने CM नीतीश को घेरा, ‘अब नहीं मिलेगा मौका, 2025 में बनने जा रही NDA मुक्त सरकार’

एडवोकेट वाजिद खान ने आगे कहा, 'जांच अधिकारी ने कहा कि वह आदतन अपराधी है, लेकिन उसे पहले के किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया था. सुबह के 5.45 बजे (कथित घटना का समय) थे; वह चिल्ला सकती थी और मदद मांग सकती थी. कोई भी काम जबरदस्ती नहीं किया गया.'

जरूर पढ़ें: दिल्ली में प्रशासनिक फेरबदल, IAS मधु रानी तेवतिया बनीं CM रेखा गुप्ता की सचिव, ये होंगे स्पेशल सेक्रेटरी

MAHARASHTRA NEWS maharashtra Maharashtra News in hindi Pune Bus Rape Case Maharashtra News Update state News in Hindi
      
Advertisment