/newsnation/media/media_files/2025/02/28/0FKLgE9wQwhHgjy9nIrO.jpg)
दत्तात्रेय रामदास गाडे Photograph: (X/@Omkarugale2811)
Pune Bus Rape Case:पुणे बस रेप केस से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पुणे के न्यायिक मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कोर्ट ने आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा दिया है. दत्तात्रेय रामदास गाडे पर आरोप है कि उसने पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने आरोपी गाडे को शुक्रवार को अरेस्ट किया और फिर उसे कोर्ट पेश किया, जहां से पुलिस को आरोपी की 12 दिन की न्यायिक हिरासत मिली.
Pune bus rape case | Pune's Judicial Magistrate First Class Court remands accused Dattatray Ramdas Gade to 12-day police custody https://t.co/UAis459uH5
— ANI (@ANI) February 28, 2025
'गाडे पर बलात्कार का नहीं, लूट का केस'
बचाव पक्ष के वकील एडवोकेट वाजिद खान ने कहा, 'उसे (दत्तात्रय रामदास गाडे) 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. उस पर पहले दर्ज मामले लूट के थे, बलात्कार के नहीं.'
Pune bus rape case | Defence lawyer Advocate Wajid Khan says, "He (Dattatray Ramdas Gade) has been sent to 12-day police custody. The earlier cases on him were of robbery, not rape. The Investigating Officer said that he is a habitual offender but he was not convicted in any of… pic.twitter.com/f4R3h0ggHQ
— ANI (@ANI) February 28, 2025
जरूर पढ़ें: कैबिनेट विस्तार पर तेजस्वी ने CM नीतीश को घेरा, ‘अब नहीं मिलेगा मौका, 2025 में बनने जा रही NDA मुक्त सरकार’
एडवोकेट वाजिद खान ने आगे कहा, 'जांच अधिकारी ने कहा कि वह आदतन अपराधी है, लेकिन उसे पहले के किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया था. सुबह के 5.45 बजे (कथित घटना का समय) थे; वह चिल्ला सकती थी और मदद मांग सकती थी. कोई भी काम जबरदस्ती नहीं किया गया.'
जरूर पढ़ें: दिल्ली में प्रशासनिक फेरबदल, IAS मधु रानी तेवतिया बनीं CM रेखा गुप्ता की सचिव, ये होंगे स्पेशल सेक्रेटरी