Rain News: सर्द मौसम के बीच कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-NCR में हल्की बारिश, पंजाब में गिरे ओले

Rain News: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु समेत देश के कई राज्यों में बारिश हुई है. दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश जबकि पंजाब में भारी बारिश हुई है.

Rain News: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु समेत देश के कई राज्यों में बारिश हुई है. दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश जबकि पंजाब में भारी बारिश हुई है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Rain News

कई राज्यों में बारिश Photograph: (X/@ians_india)

Rain News: सर्द मौसम के बीच देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में शुक्रवार को बारिश हुई है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. वहीं पंजाब में ओले गिरने की सूचना है. वहीं हरियाणा के करनाल में भी बारिश हुई है. दरअसल पहाड़ी इलाकों में भीषण बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में इस तरह से मौसम बदला है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: IIT Baba न्यूज स्टूडियो में अचानक क्यों भड़के, धर्मगुरुओं के सवाल पर हुए नाराज और फेंकी गर्म चाय, देखें LIVE

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश

राजधानी दिल्ली से अकबर रोड पर बारिश होने के विज्युअल सामने आए हैं. जहां बारिश के बीच सड़क पर गाड़ियां चलती हुई दिखाई दीं. 

यहां देखें वीडियो

जरूर पढ़ें: Pune Bus Rape Case: कोर्ट ने आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

पंजाब में भारी बारिश और ओलावृष्टि

पंजाब के कई इलाकों में भी भारी बारीश हुई है. पटियाला में शुक्रवार शाम 4 बजे तक भारी बारिश और ओलावृष्टि से आसमान में अंधेरा छा गया. IMD ने येलो अलर्ट जारी किया. बारिश से नमी कम हुई, लेकिन गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है. 

जरूर पढ़ें: Pakistan Madrasa Blast: जुम्मे की नमाज के दौरान मदरसे में आत्मघाती धमाका, 5 लोगों की मौत, 20 जख्मी

इस तरह से हरियाणा के करनाल में भी बारिश हुई है. वहीं, तमिलनाडु में तंजावुर जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है.

वहीं, हिमाचल और उत्तराखंड में प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला. हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश होने के चलते फ्लैड फ्लड आ गई. नदियों उफान पर हैं. राज्य भर में बारिश जारी रहने के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं. वहीं, उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हो गया. बर्फ के नीचे बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के 57 मजदूर दब गए. खबर लिखे जाने तक उनमें से 32 मजदूरों को बचा लिया गया है. 

जरूर पढ़ें: Indian GDP: भारत की जीडीपी में मजबूती, 2024-25 की तीसरी तिमाही में 6.2 फीसदी बढ़ी, पिछले आंकड़े से रही इतनी अधिक

India News in Hindi Delhi NCR Rain Today Delhi NCR rain update Delhi-NCR Rain Punjab Rain Haryana Rain News Delhi ncr rainfall national hindi news RAIN NEWS state News in Hindi Latest India news in Hindi
Advertisment