/newsnation/media/media_files/2025/02/28/EOWsr8pzzDg5n8bRfSXR.jpg)
कई राज्यों में बारिश Photograph: (X/@ians_india)
Rain News: सर्द मौसम के बीच देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में शुक्रवार को बारिश हुई है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. वहीं पंजाब में ओले गिरने की सूचना है. वहीं हरियाणा के करनाल में भी बारिश हुई है. दरअसल पहाड़ी इलाकों में भीषण बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में इस तरह से मौसम बदला है.
जरूर पढ़ें: IIT Baba न्यूज स्टूडियो में अचानक क्यों भड़के, धर्मगुरुओं के सवाल पर हुए नाराज और फेंकी गर्म चाय, देखें LIVE
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश
राजधानी दिल्ली से अकबर रोड पर बारिश होने के विज्युअल सामने आए हैं. जहां बारिश के बीच सड़क पर गाड़ियां चलती हुई दिखाई दीं.
यहां देखें वीडियो
#WATCH | Parts of Delhi witness light rainfall
— ANI (@ANI) February 28, 2025
Visuals from Akbar Road pic.twitter.com/9nOL4BPJjH
जरूर पढ़ें: Pune Bus Rape Case: कोर्ट ने आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
पंजाब में भारी बारिश और ओलावृष्टि
पंजाब के कई इलाकों में भी भारी बारीश हुई है. पटियाला में शुक्रवार शाम 4 बजे तक भारी बारिश और ओलावृष्टि से आसमान में अंधेरा छा गया. IMD ने येलो अलर्ट जारी किया. बारिश से नमी कम हुई, लेकिन गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है.
Patiala, Punjab: Heavy rain, hailstorm darkened the sky by 4 PM. IMD issued a yellow alert. Rain eased humidity but may harm wheat crops pic.twitter.com/fMUOYQcIMY
— IANS (@ians_india) February 28, 2025
जरूर पढ़ें: Pakistan Madrasa Blast: जुम्मे की नमाज के दौरान मदरसे में आत्मघाती धमाका, 5 लोगों की मौत, 20 जख्मी
इस तरह से हरियाणा के करनाल में भी बारिश हुई है. वहीं, तमिलनाडु में तंजावुर जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है.
Thanjavur, Tamil Nadu: Heavy rains lashed various parts of Thanjavur district, bringing relief from the heat pic.twitter.com/NutstVjU6A
— IANS (@ians_india) February 28, 2025
वहीं, हिमाचल और उत्तराखंड में प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला. हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश होने के चलते फ्लैड फ्लड आ गई. नदियों उफान पर हैं. राज्य भर में बारिश जारी रहने के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं. वहीं, उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हो गया. बर्फ के नीचे बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के 57 मजदूर दब गए. खबर लिखे जाने तक उनमें से 32 मजदूरों को बचा लिया गया है.