Punjab Crime News: पंजाब के मोहाली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बरार का खास शूटर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में एनकाउंटर में गिरफ्तार हो गया. पकड़े गये बदमाश के ऊपर मोहाली में जबरन वसूली करने वाले गैंग में शामिल होने का आरोप है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जीरकपुर-अंबाला हाइवे पर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश मुठभेड़ में गैंगस्टर गोली लगने से घायल हो गया. उसे प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
आर्म्स एक्ट के केस में हुई थी मैक्सी की गिरफ्तारी
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी गैंगस्टर की पहचान मलकियत उर्फ मैक्सी के रूप में हुई है. उसे इलाज के बाद दोबारा जेल में भेज दिया गया. DGP गौरव यादव ने बताया कि राजासांसी अमृतसर के रोडाला गांव का मूल निवासी मैक्सी विदेशी आतंकवादी गोल्डी बरार और गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों का गुर्गा है. वह इन आतंकवादियों की ओर से जबरन वसूली का गैंग चला रहा था. हाल ही में मैक्सी और उसका साथी संदीप उर्फ दीप पटियाला आर्म्स एक्ट के एक केस में पुलिस के हत्थे चढ़े थे. इसके बाद दोनों को शुक्रवार को एसएएस नगर पुलिस द्वारा जबरन वसूली के एक मामले में पटियाला जेल से प्रोडक्शन वॉरंट पर लाया गया था.
पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि डेरा बस्सी के पुलिस उपाधीक्षक बिक्रमजीत सिंह बरार के नेतृत्व में एक पुलिस दल उसे हथियारों की बरामदगी के लिए ले जा रहा था. डीजीपी ने कहा कि मैक्सी ने पुलिस को जीरकपुर-अंबाला राजमार्ग पर एक सुनसान जगह पर हथियारों को छिपाए जाने की जानकारी दी थी. इसके बाद जब वह उस स्थान पर पहुंचे तो आरोपी ने हिरासत से भागने की कोशिश में पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की तो मैक्सी के बाएं पैर में गोली लग गई. पैर में गोली लगने की वजह से वह भाग नहीं पाया और पकड़ा गया. मुठभेड़ के बाद घायल मैक्सी को इलाज के लिए मोहाली के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: Noida Crime News: बिल्डर के घर लूटकांड का पर्दाफाश, गैंग के सरगना सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, बरामद किये 10 लाख रुपये
यह भी पढ़ें: Jaisalmer News: जैसलमेर में ACB का एक्शन, रिश्वतखोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया दलाल, ये है पूरा मामला