Sambhal Violence: हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों पर जिन ईंट-पत्थरों से हुआ था हमला, अब उन्हीं से हो रहा चौकी का निर्माण

Sambhal Violence: यूपी के संभल में नवंबर 2024 को हुए बवाल में जिन ईंट पत्थरों से उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था, अब उनका उपयोग पुलिस चौकी के निर्माण में किया जा रहा है.

Sambhal Violence: यूपी के संभल में नवंबर 2024 को हुए बवाल में जिन ईंट पत्थरों से उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था, अब उनका उपयोग पुलिस चौकी के निर्माण में किया जा रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sambhal police post

Sambhal News Photograph: (Social)

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है, जो शायद ही इतिहास में कभी हुआ होगा. यहां शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद में 24 नवंबर को हुई हिंसा में जिन ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था, अब उनका उपयोग पुलिस चौकी के निर्माण में हो रहा है. संभल पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जिले में कानून कानून व्यवस्था को सुचारू तरीके से लागू करने के लिए कुल 38 पुलिस पोस्ट और चौकियों का निर्माण हो रहा है. इनमें से यहां सत्यव्रत पुलिस चौकी के अलावा 2 और पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी. इन दोनों पुलिस चौकियों का निर्माण संभल के दीपा सराय और हिंदू खेड़ा इलाके में किया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Sambhal Jama Masjid Case: संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर आया हाईकोर्ट का फैसला, कही ये बात

बता दें कि पिछले साल नवंबर में संभल में जबरदस्त बवाल हुआ था. यहां स्थित जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची ASI की टीम की सुरक्षा में मौजूद पुलिसवालों पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया था.

छोटी बच्ची ने रखी पहली ईंट

बता दें कि दीपा सराय पुलिस चौकी के भूमि पूजन के दौरान पहली ईंट रखने का सम्मान एक छोटी सी बच्ची को मिला. इनाया नाम की बच्ची ने पहली ईंट रखी. इसको लेकर ASP श्रीश चंद्र ने कहा कि पूरा पुलिस प्रशासन महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा का एक मजबूत संदेश देना चाहता था इसलिए एक छोटी बच्ची को पहली ईंट रखने के लिए चुना, जो सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक है. 

यह भी पढ़ें:  Sambhal Violence: यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा साठा गैंग का गुर्गा, संभल हिंसा में विदेशी हथियार मुहैया कराने का है आरोप

गोलीबारी में मारे गए थे 4 लोग

संभल हिंसा में हुई गोलीबारी में 4 लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे. हिंसा में शामिल कई लोग दीपा सराय इलाके के भी थे. समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क का घर भी इस निर्माणाधीन पुलिस चौकी के पास मौजूद है. 

यह भी पढ़ें: Sambhal News: 1978 के दंगों की खुली 10 फाइलों ने उगले चौंका देने वाले राज, अब दोबारा हो सकती है जांच

यह भी पढ़ें: Sambhal News: सांसद बर्क सहित 1400 लोगों के खिलाफ FIR, 12 मस्जिद और 2 मदरसों पर भी एक्शन, ये है पूरा मामला

 

UP News Uttar Pradesh Sambhal News state news state News in Hindi Sambhal Violence up Sambhal Violence
      
Advertisment