/newsnation/media/media_files/2025/01/16/7uuGXD2Z1mJr4RA0kKOm.jpg)
sambhal mp bark Photograph: (social)
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर रहमान बर्क सहित 1,400 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा 16 मस्जिदों और दो मदरसों पर भी गाज गिरी है. इन सभी के खिलाफ बिजली विभाग ने बिजली चोरी के मामलों में धारा 135 के तहत एक्शन लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डापार्टमेंट ने कुल 11 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और 20 लाख रुपये की वसूली भी की है.
सांसद पर मुकदमा दर्ज
बिजली विभाग को सांसद के घर खामियां मिलीं, जिसपर कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. उनके ऊपर 1.91 करोड़ का जुर्माना भी लगाया था. यहां तक कि सांसद के घर की बिजली भी काट दी थी. इसके साथ ही सांसद के पिता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था. बिजली कर्मचारियों ने उनपर धमकाने का आरोप लगाया था.
11 करोड़ के लगाए जुर्माने
वर्तमान में अधिकारियों ने जिलेभर में अवैध बिजली कनेक्शनों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. उनकी पहचान करने और उन्हें दंडित करने के प्रयास भी तेजी से किये जा रहे हैं. जिलेभर से तबाड़तोड़ छापेमारी में बिजली चोरी के सैकड़ों मामले सामने आए. विभाग की ओर ऐक्शन लिया गया. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने कुल 11 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, जिसमें से 20 लाख रुपये पहले ही वसूले जा चुके हैं.
कैसे हुई थी शुरुआत
गौरतलब है कि दिसंबर महीने में संभल में धार्मिक स्थलों पर से लाउडस्पीकर हटाने का आदेश जारी किया गया था. पुलिस लाउड स्पीकर चेकिंग के लिए निकली थी. इस दौरान बड़ी सपा सांसद के इलाके खग्गू सराय, रायसत्ती, दीपा सराय, हिंदू पुरा खेड़ा सहित तमाम इलाकों में छापेमार कार्रवाई की. इस बीच बिजली विभाग की टीम सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर भी चेकिंग करने पहुंची थी. अभियान के तहत बड़े पैमाने पर बिजली चोरी सामने आई थी.
यह भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या को लेकर योगी सरकार की हैं खास तैयारियां, पहुंच सकते हैं 10 करोड़ श्रद्धालु
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Blast: बीजापुर में नक्सलियों ने फिर बनाया सुरक्षा बलों को निशाना, IED ब्लास्ट में दो जवान घायल