Sambhal News: सांसद बर्क सहित 1400 लोगों के खिलाफ FIR, 12 मस्जिद और 2 मदरसों पर भी एक्शन, ये है पूरा मामला

Sambhal News: सांसद बर्क सहित 1,400 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा 16 मस्जिद और दो मदरसे भी मुश्किल में आ गये हैं. ये मामला बीते दिसंबर 2024 में लाउडस्पीकर हटाने से शुरू हुआ था.

Sambhal News: सांसद बर्क सहित 1,400 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा 16 मस्जिद और दो मदरसे भी मुश्किल में आ गये हैं. ये मामला बीते दिसंबर 2024 में लाउडस्पीकर हटाने से शुरू हुआ था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
sambhal mp bark

sambhal mp bark Photograph: (social)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर रहमान बर्क सहित 1,400 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा 16 मस्जिदों और दो मदरसों पर भी गाज गिरी है. इन सभी के खिलाफ बिजली विभाग ने बिजली चोरी के मामलों में धारा 135 के तहत एक्शन लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डापार्टमेंट ने कुल 11 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और 20 लाख रुपये की वसूली भी की है.

Advertisment

सांसद पर मुकदमा दर्ज

बिजली विभाग को सांसद के घर खामियां मिलीं, जिसपर कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. उनके ऊपर 1.91 करोड़ का जुर्माना भी लगाया था. यहां तक कि सांसद के घर की बिजली भी काट दी थी. इसके साथ ही सांसद के पिता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था. बिजली कर्मचारियों ने उनपर धमकाने का आरोप लगाया था.

11 करोड़ के लगाए जुर्माने

वर्तमान में अधिकारियों ने जिलेभर में अवैध बिजली कनेक्शनों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. उनकी पहचान करने और उन्हें दंडित करने के प्रयास भी तेजी से किये जा रहे हैं.  जिलेभर से तबाड़तोड़ छापेमारी में बिजली चोरी के सैकड़ों मामले सामने आए. विभाग की ओर ऐक्शन लिया गया. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने कुल 11 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, जिसमें से 20 लाख रुपये पहले ही वसूले जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Sadhvi Harsha Richhariya: वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया के अनछुए पहलू, माता-पिता ने कहा जल्द करेंगे शादी, साध्वी वेश में देख रो रहीं हैं मां

कैसे हुई थी शुरुआत

गौरतलब है कि दिसंबर महीने में संभल में धार्मिक स्थलों पर से लाउडस्पीकर हटाने का आदेश जारी किया गया था. पुलिस लाउड स्पीकर चेकिंग के लिए निकली थी. इस दौरान बड़ी सपा सांसद के इलाके खग्गू सराय, रायसत्ती, दीपा सराय, हिंदू पुरा खेड़ा सहित तमाम इलाकों में छापेमार कार्रवाई की. इस बीच बिजली विभाग की टीम सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर भी चेकिंग करने पहुंची थी. अभियान के तहत बड़े पैमाने पर बिजली चोरी सामने आई थी.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या को लेकर योगी सरकार की हैं खास तैयारियां, पहुंच सकते हैं 10 करोड़ श्रद्धालु

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Blast: बीजापुर में नक्सलियों ने फिर बनाया सुरक्षा बलों को निशाना, IED ब्लास्ट में दो जवान घायल

UP News CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh up news in hindi up latest news Sambhal News Sambhal state news state News in Hindi
      
Advertisment