/newsnation/media/media_files/2025/01/16/Pwwl3mL8bcw9Wvrd9Vg0.jpg)
बीजापुर में नक्सलियों ने फिर बनाया जवानों को निशाना Photograph: (File Photo)
Chhattisgarh IED Blast: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में आए दिन नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं. अब राज्य के बीजापुर में फिर से नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाया है. दरअसल, बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि दोनों जवानों को बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल जवानों के नाम मृदुल बर्मन और मोहम्मद इसहाक बताए जा रहे हैं. दिनों जवानों के पैर में चोट लगी है. जानकारी के मुताबिक, दोनों जवान कोबरा यूनिट में तैनात हैं.
ये भी पढ़ें: ISRO ने फिर रचा इतिहास, SpaDeX मिशन को मिली सफलता, उपग्रहों की डॉकिंग प्रक्रिया पूरी
Two CRPF jawans injured in IED blast in Bijapur district, #Chhattisgarh.
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 16, 2025
Incident takes place in Basaguda area when a joint team of security forces was on an area domination operation.
बासागुड़ा इलाके में हुआ ब्लास्ट
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और कोबरा की संयुक्त टीम बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल कैंप से इलाके में डॉमिनेशन पर निकली थी, इसी दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी में जोरदार धमाका हो गया. इसकी चपेट में दो जवान आ गए. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान को हमले में आईं गंभीर चोटें, न्यूरोसर्जन कर रहे सर्जरी, इंडस्ट्री में सुरक्षा को लेकर मचा बवाल
बीजापुर के अस्पताल में भर्ती कराए गए जवान
बताया जा रहा है कि घायल जवानों को पहले बीजापुर अस्पताल लाया गया. यहां उनका उपचार किया गया. बताया गया कि जवानों की हालत सामान्य है और दोनों खतरे से बाहर हैं. इससे पहले 12 जनवरी को जांगला थाना क्षेत्र के जैगुर के पास नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी में भी धमाका हुआ था. जिसकी चपेट में आने से डीआरजी के दो जवान रामसाय मज्जि और गजेंद्र साह घायल हो गए थे. उसके बाद उन्हें रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए 'नवाब पटौदी'
6 जनवरी को हुई था धमाका
बता दें कि इससे पहले 6 जनवरी को भी छत्तीसगढ़ में आईईडी धमाका हुआ था. ये धमाका बीते दो साल में हुए हमलों में सबसे बड़ा था. तब नक्सलियों ने 6 जनवरी को दोपहर लगभग 2.15 बजे कुटरू पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत अंबेली गांव के पास 60-70 किलोग्राम आईईडी लगाकर एक वाहन को उड़ा दिया था. इस हमले में आठ सुरक्षाकर्मियों की जान गई थी. एक अधिकारी ने बताया था कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स- राज्य पुलिस की दोनों इकाइयां, एसयूवी कार से जा रही थीं. तभी आईईडी में धमाका हो गया.