Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए 'नवाब पटौदी'

Saif Ali Khan Attacked: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर देर रात एक चोर ने उनके घर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Saif Ali Khan Attacked: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर देर रात एक चोर ने उनके घर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Saif Ali Khan attack

सैफ अली खान पर चाकू से हमला Photograph: (Social Media)

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला होने की खबर है. बताया जा रहा है कि सैफ पर चाकू से हमला किया गया है. जानकारी के मुताबिक, ये हमला मुंबई स्थित उनके घर में देर रात एक चोर ने किया. बताया जा रहा है कि अभिनेता के घर में चोरी करने पहुंचे एक चोर ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. चोर ने उनपर दो से तीन बार वार किया. जिससे वह घायल हो गए. फिलहाल उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी तक इस हमले की पीछे की पूरी वजह सामने नहीं आई है. मुंबई पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisment

सैफ पर हुए हमले पर क्या बोली मुंबई पुलिस?

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेदाम ने बताया कि, "अभिनेता सैफ अली कान के घर में एक अज्ञात व्यक्ति घुस गया, इस दौरान एक्टर और घुसपैठिए के बीच हाथापाई हो गई. जिसमें सैफ घायल हो गए, उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है."

ये भी पढ़ें: Weather Update: कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश, कई ट्रेनें और फ्लाइट लेट

मुंबई पुलिस के मुताबिक, बुधवार देर रात एक एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस गया और उनकी नौकरानी से बहस करने लगा. जब अभिनेता ने हस्तक्षेप करने और उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया. जिससे वे घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: 16 January 2025 Ka Rashifal: इन 5 राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा बेहद खास, जानें अन्य का हाल!

हमले में घायल हुए सैफ

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनजान व्यक्ति रात 2 बजे सैफ के घर में घुसा उसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान शख्स ने सैफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि अभिनेता के गले पर 10 सेमी का जख्म हो गया. इसके साथ ही सैफ के हाथ और पीठ पर भी चोट आई है. आरोपी ने उनकी पीठ में कोई नुकीली चीज घुसा दी थी. जिसे सर्जरी करके निकाल दिया गया.

ये भी पढ़ें: Hindenburg: गौतम अडानी मामले से चर्चा में आई हिंडनबर्ग रिसर्च पर लगा ताला, फाउंडर ने लिया ये फैसला

अभिनेता की टीम ने जारी किया बयान

इस हमले के बाद सैफ अली खान की टीम ने बयान जारी किया. जिसमें कहा गया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई. फिलहाल अस्पताल में उनकी सर्जरी हो रही है. हम मीडिया और फैंस से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य बनाए रखें. ये पुलिस का मामला है. इसके बारे में हम आपको अपडेट करते रहेंगे.

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News Saif Ali Khan bollywood news hindi actor saif ali khan
      
Advertisment