/newsnation/media/media_files/2025/01/16/sppsaXCpHZ34oyRJho33.jpg)
कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली में जमकर बरसे बदरा Photograph: (Social Media)
Weather Update: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर जारी है. इस बीच दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में गुरुवार तड़के जमकर बारिश हुई. इसके साथ ही कई इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते सड़क परिवहन के साथ रेल और विमानों की उड़ानों पर भी असर देखने को मिल रहा है. वहीं पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर से मौसम में बदलाव के आसार हैं.
कोहरे के चलते कई उड़ानों पर पड़ा असर
इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में दिनभर घना कोहरा छाया रहा. जिसके चलते दिल्ली की आईजीआई एयरपोर्ट पर 500 फ्लाइट लेट हो गईं. इसके साथ ही दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के आवागमन में भी देरी हुई. बुधवार को करीब 250 विमानों ने एक घंटे या इससे अधिक की देरी से उड़ान भरी. यही नहीं घने कोहरे के चलते कई फ्लाइट को कैंसिल तक करना पड़ा. इनमें 22 फ्लाइट्स इंडिगो और दो उड़ानें स्पाइसजेट की शामिल रहीं.
ये भी पढ़ें: Gwalior : 18 जनवरी को होनी थी लड़की की शादी, पिता और भाई ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर कर दी हत्या
बुधवार को ये फ्लाइट रही रद्द
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए डॉयल और एयरइलाइंस दिनभर एडवाइजरी जारी करते रहे. जिसमें यात्रियों से अनुरोध किया गया कि वे उड़ान के प्रस्थान से जुड़ी जानकारी के लिए एयरलाइंस के संपर्क करते रहें. जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिलता रहे. फ्लाइट्स में देरी के बीच कई उड़ानों को रद्द भी किया गया. इनमें स्पाइसजेट ने कोलकाता, चेन्नई और पुणे की उड़ानों को कैंसिल कर दिया. जबकि इंडिगो ने वाराणसी, गुवाहाटी, पटना, कोलकाता, लखनऊ, दरभंगा, मुंबई, जयपुर, रायपुर, अमृतसर, औरंगाबाद, गोवा, सूरत, भोपाल, नागरपुर, बंगलुरु और देहरादून जाने वाली फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया.
ये भी पढ़ें: School Closed: UP में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं, शीतलहर के चलते अब इस तारीख तक रहेंगे बंद
29 trains to Delhi are running late due to fog conditions in the national capital and parts of north India, as per Indian Railways pic.twitter.com/bMPA73BXzJ
— ANI (@ANI) January 16, 2025
आज देरी से चल रही 29 ट्रेनें
बता दें कि उत्तर भारत में इनदिनों घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिसका सबसे ज्यादा असर ट्रेन और विमानों पर देखने को मिल रहा है. आज यानी गुरुवार को भी घने कोहरे के चलते 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इससे पहले बुधवार को भी 26 ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई या पहुंचीं.
ये भी पढ़ें: 'सिंघम' IPS Shivdeep Lande का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया मंजूर, सोशल मीडिया पर चर्चित रहते हैं ये पुलिस अफसर
जम्मू-कश्मीर में फिर हो सकती है बर्फबारी
उधर जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल रहा है. जिसके चलते आज यानी गुरुवार को घाटी के कई इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है. इस दौरान जम्मू संभाग के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. जिससे चलते घाटी को लोगों को अभी भी भीषण ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. इससे पहले कल यानी बुधवार को श्रीनगर समेत घाटी के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान जमाव 'बिंदु से नीचे रहा. इस दौरान पहलगाम में तापमान माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो घाटी का सबसे ठंडा क्षेत्र रहा.