/newsnation/media/media_files/2025/01/15/elqDGa7l6wAgGjZMfWR9.png)
'सिंघम' IPS Shivdeep Lande का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया मंजूर, सोशल मीडिया पर चर्चित रहते हैं ये पुलिस अफसर Photograph: (social media )
बिहार में अपराधियों के लिए खौफ का नाम और फैन्स के बीच लोकप्रिय आईपीएस शिवदीप लांडे ने अपनी पुलिस सर्विस से इस्तीफा दिया हुआ था जिसे आज राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति भवन ने अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार के प्रशासनिक गलियारे से इस वक्त की यह सबसे बड़ी खबर है.
बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को अपने इस्तीफे का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था. इसके बाद यह बात बिहार सरकार के पास गई और फिर केंद्र के पास गई. आज राष्ट्रपति भवन ने इस बात पर मुहर लगा दी है और उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. इस इस्तीफे के बाद अब वे बिहार छोड़ने का निर्णय ले चुके हैं.
मेरे प्रिय बिहार,
— Shivdeep Wamanrao Lande (@ShivdeepLande) September 19, 2024
18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दिया है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ।
मैं बिहार में ही रहूँगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी।
जय हिन्द। pic.twitter.com/etWD37L4Pq
बिहार में 'सिंघम' के नाम से प्रसिद्ध
शिवदीप लांडे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वर्तमान में वह पूर्णिया रेंज के आईजी के रूप में काम कर रहे थे. अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी से शिवदीप लांडे राज्य में खुद को एक मजबूत अधिकारी के रूप में स्थापित किया है. बिहार में 'सिंघम' के नाम से प्रसिद्ध हैं और पब्लिक के बीच काफी फेमस रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Saharanpur: तमंचे के बल पर लूटना चाहते थे घर, बदमाशों की ही उल्टे हो गई लाठी-डंडों से पिटाई, Video Viral
सोशल मीडिया पर उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग
आईपीएस लांडे ने 19 सालों तक सरकारी सेवा में काम किया और इस दौरान बिहार को अपनी प्राथमिकता दी. शिवदीप लांडे का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था और वे अपने कड़क और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग भी है. 48 साल लांडे का पूरा नाम शिवदीप वामनराव लांडे है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: मेहंदीपुर बालाजी में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत ने मचाई खलबली, पुलिस का भी घूमा सिर