'स‍िंघम' IPS Shivdeep Lande का इस्‍तीफा राष्‍ट्रपत‍ि ने क‍िया मंजूर, सोशल मीड‍िया पर चर्चित रहते हैं ये पुल‍िस अफसर

ब‍िहार में अपराध‍ियों के ल‍िए खौफ का नाम और फैन्‍स के बीच लोकप्र‍िय आईपीएस शिवदीप लांडे ने अपनी पुल‍िस सर्विस से इस्‍तीफा द‍िया हुआ था ज‍िसे आज राष्‍ट्रपत‍ि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्‍वीकार कर ल‍िया है.

ब‍िहार में अपराध‍ियों के ल‍िए खौफ का नाम और फैन्‍स के बीच लोकप्र‍िय आईपीएस शिवदीप लांडे ने अपनी पुल‍िस सर्विस से इस्‍तीफा द‍िया हुआ था ज‍िसे आज राष्‍ट्रपत‍ि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्‍वीकार कर ल‍िया है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
ips shivdeep lande

'स‍िंघम' IPS Shivdeep Lande का इस्‍तीफा राष्‍ट्रपत‍ि ने क‍िया मंजूर, सोशल मीड‍िया पर चर्चित रहते हैं ये पुल‍िस अफसर Photograph: (social media )

ब‍िहार में अपराध‍ियों के ल‍िए खौफ का नाम और फैन्‍स के बीच लोकप्र‍िय आईपीएस शिवदीप लांडे ने अपनी पुल‍िस सर्विस से इस्‍तीफा द‍िया हुआ था ज‍िसे आज राष्‍ट्रपत‍ि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्‍वीकार कर ल‍िया है. राष्ट्रपति भवन ने अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार के प्रशासनिक गलियारे से इस वक्त की यह सबसे बड़ी खबर है.

Advertisment

बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को अपने इस्तीफे का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था. इसके बाद यह बात ब‍िहार सरकार के पास गई और फ‍िर केंद्र के पास गई. आज राष्ट्रपति भवन ने इस बात पर मुहर लगा दी है और उनका इस्‍तीफा मंजूर कर ल‍िया गया है. इस इस्तीफे के बाद अब वे बिहार छोड़ने का निर्णय ले चुके हैं. 

बिहार में 'सिंघम' के नाम से प्रसिद्ध

शिवदीप लांडे  2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वर्तमान में वह पूर्णिया रेंज के आईजी के रूप में काम कर रहे थे. अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी से शिवदीप लांडे राज्य में खुद को एक मजबूत अधिकारी के रूप में स्थापित किया है.  बिहार में 'सिंघम' के नाम से प्रसिद्ध हैं और पब्‍ल‍िक के बीच काफी फेमस रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Saharanpur: तमंचे के बल पर लूटना चाहते थे घर, बदमाशों की ही उल्‍टे हो गई लाठी-डंडों से पिटाई, Video Viral

सोशल मीडिया पर उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग

आईपीएस लांडे ने 19 सालों तक सरकारी सेवा में काम किया और इस दौरान बिहार को अपनी प्राथमिकता दी. शिवदीप लांडे का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था और वे अपने कड़क और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग भी है. 48 साल लांडे का पूरा नाम शिवदीप वामनराव लांडे है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan: मेहंदीपुर बालाजी में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत ने मचाई खलबली, पुलिस का भी घूमा सिर

 

Bihar News president-of-india IPS bihar police Bihar News Bihar Singham Bihar News Hindi bihar News bihar Latest news Bihar News Breaking Bihar News Bihar Police state news State News Hindi Bihar News Hindi News The President Of India state News in Hindi
      
Advertisment