/newsnation/media/media_files/2025/01/15/aJPHInpXFze9RM2JEUbF.jpg)
Mehendipur balaji case Photograph: (Social)
Rajasthan News: राजस्थान के करौली के मेहंदीपुर बालाजी में आज खलबली मच गई. यहां दर्शन करने आए एक परिवार के 4 सदस्यों की रामकृष्ण आश्रम में लाश मिली है. बताया जा रहा है कि चारों की शव एक कमरे से बरामद किये गये हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार एक साथ दर्शन के लिए 12 जनवरी से ही यहां पहुंच हुआ था. इसके बाद बुधवार की सुबह उनके शव कमरे से बरामद हुए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सभी मृतक उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले थे और 12 जनवरी यानी मंगलवार को ही करौली के मेंहदीपुर बालाजी के रामाकृष्ण आश्रम में दर्शन के लिए ठहरे थे. बताया जा रहा है कि वह मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के दर्शन करने के लिए आए थे, लेकिन 2 दिन बाद पूरे परिवार के एक साथ शव पड़े मिले. परिवार में एक बेटा-बेटी और माता-पिता थे.
ये है मृतकों की पहचान
करौली एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चारों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं. इनमें पिता सुरेंद्र कुमार, मां कमलेश, बेटा नितिन और बेटी नीलम का नाम शामिल है. परिवार देहरादून का निवासी है. एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस हर एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. संभावना है कि चारों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की है.
सामूहिक आत्महत्या का शक
पुलिस के अनुसार परिवार की मौत की सूचना सबसे पहले एक सफाई कर्मचारी को लगी. जब वह सुबह में सफाई करने के लिए कमरे में गया तो पूरा परिवार मृत पड़ा था. पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया कि शुरुआती तौर पर सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है. वहीं करौली एसपी ने कहा कि धर्मशाला के कमरे में मृत मिले चारों लोगों की मौत मंगलवार की देर शाम ही हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh : Google सर्च में आया खास फीचर, महाकुंभ टाइप करते ही हो रही 'फूलों की बारिश'
FSL की टीम जुटा रही सबूत
इसके साथ ही पुलिस ने ये भी कहा कि ये मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन परिवार ने ऐसा क्यों किया और आत्महत्या की क्या वजह थी. इसकी जांच की जा रही है.पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. FSL की टीम ने मौके से सबूत जुटा लिए हैं. आश्रम के मैनेजर ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने बताया था कि बेटी और पिता किसी परेशानी से जूझ रहे थे, इसलिए हम लोग यहां इन दोनों को लेकर आए हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: चाइनीज मांझे से करंट की चपेट में आए 15 साल के बच्चे की मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us