Rajasthan: चाइनीज मांझे से करंट की चपेट में आए 15 साल के बच्चे की मौत

बच्चा पतंग लूट रहा था तभी करंट की चपेट में आ गया। बच्चे के शव को एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है

author-image
Mohit Saxena
New Update
accident in kannauj

accident (social media)

राजस्थान के सीकर जिले में कोतवाली थाना इलाके में चाइनीज मांझे से करंट की चपेट में आने से 15 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा पतंग लूट रहा था. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया. फिलहाल बच्चे के शव को एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक बच्चे का नाम प्रिंस निवासी नोगमा मध्यप्रदेश है. जो आज पतंग लूट रहा था. इसी दौरान तिलक नगर में वह एक निर्माणाधीन मकान की छत पर चढ़ा. जहां पर वह चाइनीज मांझे से पास से ही गुजर रही बिजली की 11 हजार केवी की लाइन पर से पतंग निकल रहा था.

Advertisment

 इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया. करंट की चपेट इतनी ज्यादा खतरनाक थी कि बच्चे के दोनों हाथ और पेट का कुछ हिस्सा भी जल गया. सूचना पर सीकर की कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिन्होंने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. ASI राधेश्याम मीणा के अनुसार पतंग लूटने के दौरान यह घटना हुई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

एक दशक से अंडे का ठेला लगाते हैं

मृतक प्रिंस के पिता संतोष सीकर में बायोस्कोप मॉल के सामने ही पिछले करीब एक दशक से अंडे का ठेला लगाते हैं. प्रिंस गांव में पढ़ाई कर रहा था. जो बीते दिनों यहां पिता के पास आ गया था. आज ठेले पर आने के बाद वह पतंग लूटने चला गया और इसी दौरान यह हादसा हो गया.

Accident rajasthan
      
Advertisment