Advertisment

Mahakumbh : Google सर्च में आया खास फीचर, 'महाकुंभ' टाइप करते ही हो रहा कुछ ऐसा

Google पर महाकुंभ सर्च करते ही आपको एक खास एनिमेशन देखा जा रहा है. पूरे गूगल होम पेज पर गुलाब का एनिमेशन दिखेगा. ये मोबाइल और पीसी दोनों ही वर्जन गूगल सर्च में ऐक्टिवेट किया गया है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
एडिट
New Update
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: गूगल सर्च में आया खास फीचर, महाकुंभ टाइप करते ही हो रही 'फूलों की बार‍िश' Photograph: (social media )

Advertisment

Google पर महाकुंभ सर्च करते ही आपको एक खास एनिमेशन देखा जा रहा है. पूरे गूगल होम पेज पर गुलाब का एनिमेशन दिखेगा. ये मोबाइल और पीसी दोनों ही वर्जन गूगल सर्च में ऐक्टिवेट किया गया है. Mahakumbh शुरू हो चुका है और इसी मौके पर गूगल ने सर्च में ये फीचर एंबेड किया है. 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आज आगाज हो गया है. महाकुंभ में पहले दिन जनसैलाब उमड़ा है. आज सोमवार देर शाम तक डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह दावा किया है. महाकुंभ के पहले दिन की तस्वरें और वीडियो सामने आई हैं, जिनमें महाकुंभ का अद्भुत नजारा देख पाएंगे.

15 मिलियन श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई

सीएम योगी ने महाकुंभ के पहले दिन ‘पौष पूर्णिमा' पर संगम पर मौजूद लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि लगभग 15 मिलियन श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई. सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘आज पहले स्नान पर्व पर, 1.50 करोड़ सनातन धर्मावलंबियों ने पवित्र त्रिवेणी में स्नान किया और 'पुण्य' अर्जित किया.’ साथ ही सीएम योगी ने महाकुंभ में 'स्नान' के पहले दिन की सफलता में योगदान देने वाले लोगों को धन्यवाद दिया.

महाकुंभ का एक वीडियो भी सामने आया

वहीं, महाकुंभ का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रयागराज में नदी के ऊपर बनाए कृत्रिम पुलों पर लोगों का हुजूम दिखाई दिया. विमान से शूट किया गया ये वीडियो अद्भुत है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महाकुंभ को लेकर लोगों में कितना उत्साह है. श्रद्धालुओं का ऐसा जमघट शायद ही आपने कभी किसी आध्यात्मिक समारोह में देखा गया है. 

शाही स्‍नान की डेट 

महाकुंभ में 5 शाही स्नान किए जाते हैं और इस बार महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन हुआ. स्नान का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट पर शुरू हुआ और ये मुहूर्त सुबह 6 बजकर 21 मिनट तक रहा. पहला शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति, दूसरा स्नान 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर, तीसरा शाही स्नान 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर, चौथा शाही स्नान 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा पर और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा. 

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 का पहला स्नान: अब तक 70 लाख लोगों ने लगाई डुबकी, PHOTOS-VIDEOS में देखें भव्य और दिव्य नजारे

 

up news in hindi Mahakumbh Mela 2025 Mahakumbh Mela 2025 Snan Dates state news Mahakumbh Mahakumbh 2025 State News Hindi state News in Hindi Mahakumbh Prayagraj 2025 Mahakumbh 2025 controversy mahakumbh at prayagraj Mahakumbh 2025 Shahi Snan Mahakumbh 2025 News in Hindi Mahakumbh Shahi Snan Digital Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 Latest News MahaKumbh news in hindi Allahabad Mahakumbh mela Mahakumbh 2025 Live Updates Mahakumbh 2025 Sabse Khubsoorat Sadhvi
Advertisment
Advertisment
Advertisment