Mahakumbh 2025 का पहला स्नान: अब तक 70 लाख लोगों ने लगाई डुबकी, PHOTOS-VIDEOS में देखें भव्य और दिव्य नजारे

Mahakumbh 2025: महाकुंभ की शुरुआत हो गई है. आज एक करोड़ से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. भीषण ठंड के बावजूद भक्त सुबह से ही मां गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. हर तरफ हर-हर गंगे का जयकारा ही गूंज रहा है.

Mahakumbh 2025: महाकुंभ की शुरुआत हो गई है. आज एक करोड़ से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. भीषण ठंड के बावजूद भक्त सुबह से ही मां गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. हर तरफ हर-हर गंगे का जयकारा ही गूंज रहा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Mahakumbh 2025 Population Census

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. पौष पूर्णिमा का आज पहला स्नान है. आज एक करोड़ से अधिक लोगों के संगम में डुबकी लगाने की उम्मीद है. हर घंटे संगम नोज दो लाख लोग स्नान कर रहे हैं. आज से ही श्रद्धालु 45 दिनों का कल्पवास शुरू करेंगे. संगम नोज के साथ करीब 12 किलोमीटर में फैले क्षेत्र में स्नान घाट बनाया गया है. संगम आने वाले सभी रास्तों में भक्तों का सैलाब है. संगम हर हर गंगे और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा है. 

Advertisment

विदेशी श्रद्धालु भी भक्ति-भाव से लगा रहे हैं डुबकी

यहां सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी श्रद्धालु भी आए हैं. भीषण ठंडी में विदेशी भी उसी आस्था के साथ डुबकी लगा रहे हैं, जैसे भारतीय लगा रहे हैं. खास बात है कि एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी महाकुंभ में है. निरंजनी अखाड़े में उन्होंने अनुष्ठान किया. वे कल्पवास करेंगी 

ब्राजील के श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने बताया कि मैं योग करता हूं. मोक्ष का रास्ता खोज रहा हूं. भारत ही दुनिया का आध्यात्मिक सेंटर हैं. जयश्री राम. इसके अलावा, रूस से आई एक महिला ने कहा कि भारत बहुत महान देश हैं. मैं पहली बार कुंभ मेले में आई हूं. हम यहां नया भारत देख रहे हैं. इस पवित्र जगह पर आकर मैं खुद को सौभाग्यशाली मान रही हूं. 

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

महाकुंभ में वाहनों की एंट्री पर बैन है. श्रद्धालु इसके चलते 10 से 12 किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंचेंगे. 60 हजार जवान सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं. पुलिस कर्मी लाखों श्रद्धालुओं को संभाल रहे हैं. पैरा मिलिट्री सहित कमांडों भी जगह-जगह तैनात हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

When is Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 Prayagraj MahaKumbh 2025 Mahakumbh 2025 Shahi Snan Mahakumbh 2025 News in Hindi Mahakumbh 2025 Latest News Mahakumbh 2025 Live Updates
      
Advertisment