Saharanpur: तमंचे के बल पर लूटना चाहते थे घर, बदमाशों की ही उल्‍टे हो गई लाठी-डंडों से पिटाई, Video Viral

सहारनपुर ज‍िले में कुछ दिन पहले चोरी के इरादे से घर में घुसे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था. बदमाशों ने तमंचे के बल पर घर के परिजनों को बंधक बनाकर लूटपाट करने का प्रयास किया था. गांव वालों ने बदमाशों को ही बंधक बना ल‍िया.

सहारनपुर ज‍िले में कुछ दिन पहले चोरी के इरादे से घर में घुसे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था. बदमाशों ने तमंचे के बल पर घर के परिजनों को बंधक बनाकर लूटपाट करने का प्रयास किया था. गांव वालों ने बदमाशों को ही बंधक बना ल‍िया.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
thief beaten by villagers in saharanpur viral video चाहते थे घर, बदमाशों की ही उल्‍टे हो गई लाठी-डंडों से पिटाई

Saharanpur: तमंचे के बल पर लूटना चाहते थे घर, बदमाशों की ही उल्‍टे हो गई लाठी-डंडों से पिटाई, Video Viral Photograph: (social media )

Saharanpur: उत्‍तर प्रदेश के सहारनपुर में एक अनोखा मामला आया है जहां दो बदमाश तमंचे के बल पर घर में घुसकर लूटपाट करना चाहते थे लेक‍िन उल्टे घरवालों ने बदमाशों को ही बंधक बना ल‍ियाऔर लाठी-डंडों से सुताई कर दी. इस घटना का क‍िसी ने वीड‍ियो भी बना ल‍िया जो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

दरअसल, सहारनपुर के थाना गगालहेड़ी क्षेत्र के गांव नवादा में कुछ दिन पहले चोरी के इरादे से घर में घुसे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था. बताया जा रहा था कि बदमाशों ने तमंचे के बल पर घर के परिजनों को बंधक बनाकर लूटपाट करने का प्रयास किया था. तभी गांव वालों ने बदमाशों पर धावा बोल द‍िया और उन्‍हें ही बंधक बना ल‍िया. फ‍िर बदमाशों को रस्‍सी से बांधकर ऐसी प‍िटाई की क‍ि बदमाश रहम की भीख मांगने लगे. 

चोरों की हुई बेदर्दी से प‍िटाई 

वायरल वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि एक बदमाश के पैर बांधकर उसे एक शख्‍स ने उल्‍टा पकड़ रखा है तो दूसरा शख्‍स लाठ‍ियों से वार कर रहा है. वहीं, कुछ देर बाद ही वीड‍ियो में द‍िखता है क‍ि दूसरा शख्‍स पहले ही घायल होकर फर्श पर पड़ा हुआ है और क‍िसी भी तरह के व‍िरोध की हालत में नहीं हैं. गांव वाले इतने गुस्‍से में हैं क‍ि वह चोर को पीटे ही जा रहे हैं.

वायरल वीड‍ियो के आधार पर गहराई से जांच

इस घटना की सूचना जैसे ही पुल‍िस को लगी तो वह मौके पर पहुंची और घायल बदमाशों को ह‍िरासत में ल‍िया. अब पुल‍िस वायरल वीड‍ियो के आधार पर गहराई से जांच में जुट गई है.  लोग बदमाशों की इस तरह की हरकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच जारी है. 

ये भी पढ़ें:Mahakumbh : Google सर्च में आया खास फीचर, महाकुंभ टाइप करते ही हो रही 'फूलों की बार‍िश'

Viral Video Viral UP News up news in hindi hindi up news in hindi Saharanpur up news hindi state news saharanpur crime news saharanpur crime State News Hindi state News in Hindi
      
Advertisment