/newsnation/media/media_files/2025/01/15/rxO8otz6r0QlghuVDaPz.jpg)
8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां Photograph: (Social Media)
Schools closed in UP: उत्तर प्रदेश में आठवीं क्लास तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं. बढ़ती सर्दी और शीत लहर के कहर के बीच छात्रों को राहत दी गई है. प्रदेश में आज यानी बुधवार को स्कूल खुले, लेकिन शाम को फिर प्रशासन की ओर से छुट्टियों को बढ़ाने का निर्देश जारी किया गया. नए आदेश के बाद, अब प्रदेश में 17 जनवरी तक आठवीं क्लास तक के स्कूल बंद रहेंगे. बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से यह निर्णय लिया गया है.
स्कूल आएंगे टीचर्स
एक रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में ठंड की वजह से पहली से आठवीं तक के स्कूलों की गुरुवार (16 जनवरी) और शुक्रवार (17 जनवरी) तक छुट्टियां रहेंगी. बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित और मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य नहीं होगा. हालांकि, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और अनुदेशकों को स्कूल आना होगा.
जरूर पढ़ें: देश मना रहा Indian Army Day, घुसपैठियों के खिलाफ जवानों की तैयारी का Video, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे!
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर जारी निर्देश के अनुसार, पहली और आठवीं क्लास तक के छात्रों की छुट्टियां रहेंगी. शिक्षकों, शिक्षामित्रों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और अनुदेशकों को स्कूल आएंगे और वेस्कूल में उपस्थित रहकर विभागीय और अन्य प्रशासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे.
यूपी में पड़ रही जबरदस्त सर्दी
उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्दी का सितम ऐसा है कि लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. वहीं घने कोहरे के कारण यातायात की गति धीमी हो गई है. हर तरफ लोग अलाव जलाकर उसके सामने बैठे हुए हैं. लोगों की तमाम कोशिशों के बावजूद सर्दी का सितम उन पर भारी पड़ते हुए दिख रहा है.