Sambhal Jama Masjid Case: संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर आया हाईकोर्ट का फैसला, कही ये बात

Sambhal Jama Masjid Case: उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई मामले पर हाईकोर्ट का फैसला आया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की रिपोर्ट का कोर्ट ने संज्ञान लिया.

Sambhal Jama Masjid Case: उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई मामले पर हाईकोर्ट का फैसला आया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की रिपोर्ट का कोर्ट ने संज्ञान लिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sambhal Jama masjid

Sambhal Jama masjid Photograph: (Social)

Sambhal Jama Masjid Case: उत्तर प्रदेश में संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई हुई. इसमें मस्जिद कमेटी ने रंगाई-पुताई कराने को लेकर अनुमति मांगी थी. इस मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की रिपोर्ट का हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया. फिलहाल, मस्जिद की केवल सफाई की अनुमति मिली है, लेकिन रंगाई-पुताई पर रोक लगा दी है. कोर्ट का कहना है कि मस्जिद कमेटी मंगलवार तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकती है, जिसके बाद मामले की अगली सुनवाई की जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Prayagraj: महाकुंभ खत्म होने के बाद भी संगम पर भारी भीड़, सुबह से गंगा मैया में डुबकी लगा रहे लोग

ये है पूरा मामला

दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट में मस्जिद कमेटी ने एक सिविल रिवीजन याचिका दाखिल की थी, जिसमें मस्जिद में रंगाई-पुताई कराने की अनुमति मांगी गई थी. इस पर कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से रिपोर्ट पेश करने को कहा गया था. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट दाखिल की. इसमें बताया कि सफेदी की जरूरत नहीं है. हालांकि, एएसआई से कहा गया है कि वह सोमवार तक हलफनामे के साथ रिपोर्ट दाखिल करें. मामले में अगली सुनवाई पांच मार्च को की जाएगी.

यह भी पढ़ें: पीथमपुर में जल रहा है यूनियन कार्बाइड का कचरा, 130 आर्म्ड फोर्सेज तो 650 पुलिस जवान संभाल रहे हैं सुरक्षा

ASI ने कही ये बात

एएसआई ने कहा कि संरक्षित स्थल में सफेदी मरम्मत की अनुमति नहीं दी जा सकती. वहीं, मंदिर पक्ष ने विरोध करते हुए आशंका जताई कि सफाई मरम्मत की आड़ में साक्ष्यों से छेड़छाड़ की जा सकती है. बता दें कि जामा मस्जिद कमेटी की ओर से हाइकोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर कोर्ट के आदेश के बाद  भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को संभल जामा मस्जिद पहुंची थी. यहां पर टीम में शामिल अधिकारियों ने जामा मस्जिद के अंदर व बाहरी क्षेत्र का निरीक्षण किया और उसकी फोटो व वीडियोग्राफी भी कराई थी. 

यह भी पढ़ें: UP News: आगरा में पत्नी से परेशान TCS मैनेजर ने किया सुसाइड, बोला- 'कोई तो मर्दों के बारे में सोचें'

यह भी पढ़ें: Devendra Fadnavis: पाकिस्तान से आई मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच

UP News Uttar Pradesh Sambhal News Sambhal state news state News in Hindi Sambhal Jama Masjid Case Sambhal Masjid sambhal masjid news
      
Advertisment