/newsnation/media/media_files/2025/02/28/rFdKwuckioxGjxr5wacH.jpg)
Pithampur Union Carbide Toxic Waste
मध्य प्रदेश के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीली कचरा जलाया जा रहा है. रामकी एनवायरो फैक्ट्री के इंसीनरेटर में पहले ट्रायल रन में 10 टन कचरा जलाया जा रहा है. मध्यप्रदेश प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों सहित अन्य अफसर मौके पर मौजूद हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें दो डाक्टरों के साथ कंपनी परिसर के बाहर ही मौजूद है.
फैक्ट्री परिसर के अंदर स्पेशल आर्म्ड फोर्स के 130 जवान तैनात किए गए हैं. डीएसपी रैंक के अधिकारी परिसर के बाहर मुस्तैद हैं. आसपास के रास्तों में नाकाबंदी कर दी गई है. कंपनी परिसर के पास जाने की किसी को भी इजाजत नहीं है. इंदौर देहात और धार जिले के 24 थानों के पुलिसकर्मी पीथमपुर शहर में सुरक्षा-व्यवस्था संभाल रहे हैं. लगभग 650 जवान शहर के अलग-अलग चौराहों, कॉलोनियों और तारपुरा गांव में मुस्तैद हैं. 10 से अधिक गाड़ियां शहर भर में गस्त कर रहीं हैं. इंदौर के कमिश्नर दीपक सिंह भी दोपहर करीब 12 बजे पीथमपुर आ सकते हैं.
#WATCH | Madhya Pradesh | Police deployed at the site where Union Carbide waste will be burnt today as part of the trial process in Pithampur, Dhar district. pic.twitter.com/cUDplVTumB
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 28, 2025
राख, गैस, सॉलिड पार्टिकल को ठीक ढंग से नष्ट करेंगे
मध्य प्रदेश पॉल्यूशन बोर्ड के रीजनल अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी ने मामले में कहा कि कचरे से निकलने वाली राख, सॉलिड पार्टिकल, पानी और गैस को ठीक से नष्ट किया जाएगा. सेंट्रल पॉल्यूशन नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की निगरानी में ही इसे नष्ट किया जाएगा.
हाईकोर्ट में याचिका लगाएंगे, रोक लगाने की मांग करेंगे
पीथमपुर बचाओ समिति के अध्यक्ष हेमंत हिरोले ने बताया कि हाईकोर्ट में 11 झूठे हलफनामे पेश किए गए, जिनकी मदद से कचरे के ट्रायल रन की अनुमति मिली. हम जल्द ही इसको लेकर एक मीटिंग करेंगे. हाईकोर्ट में याचिका दायर करते प्रदूषण बोर्ड की रिपोर्ट पेश की जाएगी. कचरे के निष्पादन पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है.
एसडीएम बोले- अफवाहों पर ध्यान नहीं दें
एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार ही संबंधित एजेंसियां प्रोटोकॉल के अनुसार, काम कर रही हैं. लॉ एंड ऑर्ड के लिए इलाके में व्यवस्थाएं की गईं हैं. उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए और शांति बनाए रखें.