उत्तर प्रदेश में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर पथराव कर दिया. पथराव के कारण दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं भी शामिल है. पूरा बवाल लड़की के साथ छेड़छाड़ को लेकर हुई है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई की और सात लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. घटना प्रदेश के गाजियाबाद जिले की है.
ये है पूरा मामला
गाजियाबाद के बंबा रोड स्थित आदर्श नगर कॉलोनी में युवती अपने परिवार के साथ रहती थी. शुक्रवार शाम युवती किसी काम से बाहर गई थी. इस बीच, कॉलोनी के ही कुछ लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. युवती ने घर जाकर परिवार को छेड़छाड़ की बात बताई. युवती के पिता आरोपी लड़कों के घर पहुंचे. इस बीच दोनों लोगों में कहासुनी हो गई. कहासुनी थोड़ी ही देर में बवाल में बदल गई.
ये भी पढ़ें- UP Murder: भाई ने होली के दिन बहन का किया मर्डर, सिर्फ 4.5 बीघा जमीन के वजह से की हत्या
लाठी-डंडों से भी हुई मार-पिटाई
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर लात-घूसों और डंडों से हमला कर दिया. दोनों ओर से पथराव किया गया. पथराव के चलते कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई. घटना के बारे में पुलिस को बाद में जानकारी दी गई. पथराव के कारण दोनों पक्षों के करीब 10 लोग घायल हो गए. महिलाएं भी घायलों में शामिल हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत करवाया और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया.
ये भी पढ़ें- UP Road Accidents: हादसों भरा रहा होली का त्यौहार, मुजफ्फरनगर हो या अयोध्या, कई जिलों में पसर गया मातम
पुलिस ने इलाके में बढ़ाई गस्त
मामले में एसीपी लिपि नगायच ने कहा कि दोनों पक्ष एक ही समुदाय से हैं. दोेनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर पथराव किया है. सात लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. तनाव के कारण पुलिस ने इलाके में गस्त बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- UP News: लखनऊ में एक अपार्टमेंट में पड़ी पुलिस की रेड, 6 फ्लैटों से थाईलैंड की दस लड़कियां बरामद