/newsnation/media/media_files/2025/03/15/tGxNatrM1F7AVEDvYvR9.jpg)
UP Road Accidents(Representative Image) Photograph: (Social)
UP Road Accidents: यूं तो देशभर में शुक्रवार 14 मार्च को होली की धूम देखने को मिली, लेकिन कई जगह इस खुशियों और सौहार्द के त्यौहार पर मातम भी पसर गया. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हादसों ने जिंदगियां छीन ली, जिसकी वजह से बहुत से परिवारों के घर के चिराग बुझ गए.
मुजफ्फरनगर में जिंदा जले दो युवक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुजफ्फरनगर में पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लगने से दो लोगों की जिंद जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. यहां भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी गांव निवासी तीन लड़के वेगनर कार से भोपा कस्बे में आ रहे थे. इस दौरान किसी कारण से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसके चलते सीएनजी लगी इस कार में आग लग गई. इस घटना के समय बाइक सवार एक व्यक्ति ने अपनी जान पर खेलकर कार सवार संजीव नाम के एक युवक को तो बचा लिया जबकि तेज आग के चलते कार सवार राजू और मैनपाल की कार में जलकर मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: UP News: शाहजहांपुर में होली पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हुड़दंगियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
अयोध्या में 4 लोगों की मौत
इसके अलावा अयोध्या में भी सड़क दुर्घटना के चलते 4 लोगों की जान चली गई. पूरा मामला थाना हैदरगंज के पारारामपुर गांव के पास का है. यहां होली खेलकर घर लौट रहे बाइक सवार चार युवक सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से टकर गये, जिसके बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई और बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई.
बरेली में रफ्तार का कहर
बरेली में रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा पेट्रोल पंप के सामने तेज स्पीड के चलते 2 बाइकों की आपस की जोरदार टक्कर हो गई, जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर घायल हैं. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है.
एटा में दो बाइकों की टक्कर
एटा में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसकी वजह से यहां एक होमगार्ड की जान चली गई. पूरा मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के आगरा रोड़ बाबसा गांव के समीप का है. इस हादसे में दो बाइक सवार 2 होमगार्डों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया है. इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने एक होमगार्ड को मृत घोषित किया. वहीं दूसरे होमगार्ड की हालत गंभीर देख आगरा हायर सेंटर रेफर किया.
अम्बेडकरनगर में मासूम की कुचलकर मौत
अम्बेडकरनगर में उस वक्त मातम पसर गया जब यहां एक मासूम को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने कुचल डाला. ये हृदयविदारक घटना बसखारी थानाक्षेत्र के किछौछा दरगाह की है. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया. मासूम सीतापुर से परिवार के साथ किछौछा दरगाह आया था.अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
भदोही में नशे ने ले ली जान
भदोही में नशे ने 2 चचेरे भाइयों की जान ले ली. यहां मणिपुर गांव के होली मनाने के बाद ससुराल से घर लौट रहे दो चचेरे भाइयों की बाइक पेड़ से टकराने से मौत हो गई. ओमप्रकाश और उनके चचेरे भाई महेंद्र इटहरा गांव से गोपालपुर गांव लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया. पुलिस के मुताबिक पीड़ित कथित तौर पर नशे में थे और उन्होंने तेज रफ्तार बाइक पर नियंत्रण खो दिया था.