UP News: प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर लागू हुए पुराने नियम, महाकुंभ के बाद लिया गया फैसला

UP News: महाकुंभ के चलते प्रयागराज के सभी स्टेशनों पर लागू भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था को खत्म कर पुराने नियम लागू कर दिए गए हैं. अब यात्री पहले की तरह ही सभी रेलवे स्टेशनों से अपने गंतव्य के लिए गाड़ी पकड़ सकेंगे.

UP News: महाकुंभ के चलते प्रयागराज के सभी स्टेशनों पर लागू भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था को खत्म कर पुराने नियम लागू कर दिए गए हैं. अब यात्री पहले की तरह ही सभी रेलवे स्टेशनों से अपने गंतव्य के लिए गाड़ी पकड़ सकेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rule Change at Prayagraj Railway Station

प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर लागू हुई पुरानी व्यवस्था Photograph: (Social Media)

Prayagraj Railway Station: महाकुंभ के बाद प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का संचालन पहले की तरह ही होने लगा है. इसी के साथ सभी रेलवे स्टेशनों पर पुराने नियमों को एक बार फिर से लागू कर दिया गया है. प्रयागराज के सभी नौ रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन, आवागमन, ट्रेनों के संचालन आदि के लिए लागू नियमों को फिर से बदल दिया गया है. जिससे देशभर से आने वाले यात्रियों को अब सख्त नियमों से नहीं जूझना पड़ेगा.

Advertisment

महाकुंभ के दौरान लागू किए गए थे सख्त नियम

बता दें कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर अनिवार्य रूप से कई नियम लागू किए गए थे. जिन्हें अब 2031 कुंभ तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. हालांकि इन नियमों को आंशिक तौर पर या कुछ कम-ज्यादा कर जनवरी 2026 में माघ मेले के दौरान लागू किया जाएगा. फिलहाल भारतीय रेलवे ने प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर 10 जनवरी 2025 से पूर्व की स्थिति को लागू कर दिया है.

लागू किए गए पुराने नियम

पुराने नियमों के तहत अब प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइंस साइड और सिटी साइड दोनों ओर से यात्री प्रवेश कर सकेंगे. इसी तरह सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी, प्रयाग, फाफामऊ आदि स्टेशनों पर पुराने नियम लागू कर दिए गए हैं. इसके साथ ही कलर कोडिंग, दिशावार ट्रेन, आन डिमांड ट्रेन, डबल हेडेड ट्रेन, आश्रय स्थल से प्रवेश, टिकटिंग में छूट, क्विक रिस्पांस टीम, डायवर्जन आदि की व्यवस्था को भी बदल दिया गया है.

200 ट्रेनों के यात्रियों को मिलेगा राहत

बता दें कि पुराने नियम लागू होने से अकेले प्रयागराज जंक्शन पर 120 ट्रेनों के ठहराव और 50 हजार यात्रियों के आवागमन पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. वहीं यात्री लखनऊ, अयोध्या, जौनपुर जाने के लिए प्रयागराज संगम, प्रयाग और फाफामऊ से ट्रेन पकड़ सकेंगे. वहीं रामबाग और झूंसी से वाराणसी-गोरखपुर जाने के लिए ट्रेन मिलेगी. जबकि छिवकी-नैनी स्टेशन से पंडित दीन दयाल और मुंबई आदि के लिए ट्रेन मिलने लगी हैं. इस तरह से 200  ट्रेनों के एक लाख से ज्यादा यात्रियों को पूर्व की तरह ही सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी.

प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह के मुताबिक, यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर अब सभी तरह की सुविधाएं मिलने लगी हैं. साथ ही सभी गतिविधियां सामान्य हो गई हैं. इसके अलावा ट्रेनों का संचालन भी पहले की तरह किया जा रहा है. प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस और बीकानेर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें जो भीड़ प्रबंधन के कारण सूबेदारगंज से चलाई जा रही थी, उन्हें भी अब पहले की तरह ही प्रयागराज जंक्शन से चलाया जाने लगा है.

UP News up news in hindi Prayagraj News in Hindi state news Prayagraj MahaKumbh 2025 Maha Kumbh 2025 Prayagraj Mahakumbh
      
Advertisment