Prayagraj Railway Station: महाकुंभ के बाद प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का संचालन पहले की तरह ही होने लगा है. इसी के साथ सभी रेलवे स्टेशनों पर पुराने नियमों को एक बार फिर से लागू कर दिया गया है. प्रयागराज के सभी नौ रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन, आवागमन, ट्रेनों के संचालन आदि के लिए लागू नियमों को फिर से बदल दिया गया है. जिससे देशभर से आने वाले यात्रियों को अब सख्त नियमों से नहीं जूझना पड़ेगा.
महाकुंभ के दौरान लागू किए गए थे सख्त नियम
बता दें कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर अनिवार्य रूप से कई नियम लागू किए गए थे. जिन्हें अब 2031 कुंभ तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. हालांकि इन नियमों को आंशिक तौर पर या कुछ कम-ज्यादा कर जनवरी 2026 में माघ मेले के दौरान लागू किया जाएगा. फिलहाल भारतीय रेलवे ने प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर 10 जनवरी 2025 से पूर्व की स्थिति को लागू कर दिया है.
लागू किए गए पुराने नियम
पुराने नियमों के तहत अब प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइंस साइड और सिटी साइड दोनों ओर से यात्री प्रवेश कर सकेंगे. इसी तरह सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी, प्रयाग, फाफामऊ आदि स्टेशनों पर पुराने नियम लागू कर दिए गए हैं. इसके साथ ही कलर कोडिंग, दिशावार ट्रेन, आन डिमांड ट्रेन, डबल हेडेड ट्रेन, आश्रय स्थल से प्रवेश, टिकटिंग में छूट, क्विक रिस्पांस टीम, डायवर्जन आदि की व्यवस्था को भी बदल दिया गया है.
200 ट्रेनों के यात्रियों को मिलेगा राहत
बता दें कि पुराने नियम लागू होने से अकेले प्रयागराज जंक्शन पर 120 ट्रेनों के ठहराव और 50 हजार यात्रियों के आवागमन पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. वहीं यात्री लखनऊ, अयोध्या, जौनपुर जाने के लिए प्रयागराज संगम, प्रयाग और फाफामऊ से ट्रेन पकड़ सकेंगे. वहीं रामबाग और झूंसी से वाराणसी-गोरखपुर जाने के लिए ट्रेन मिलेगी. जबकि छिवकी-नैनी स्टेशन से पंडित दीन दयाल और मुंबई आदि के लिए ट्रेन मिलने लगी हैं. इस तरह से 200 ट्रेनों के एक लाख से ज्यादा यात्रियों को पूर्व की तरह ही सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी.
प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह के मुताबिक, यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर अब सभी तरह की सुविधाएं मिलने लगी हैं. साथ ही सभी गतिविधियां सामान्य हो गई हैं. इसके अलावा ट्रेनों का संचालन भी पहले की तरह किया जा रहा है. प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस और बीकानेर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें जो भीड़ प्रबंधन के कारण सूबेदारगंज से चलाई जा रही थी, उन्हें भी अब पहले की तरह ही प्रयागराज जंक्शन से चलाया जाने लगा है.