CM Yogi Noida Visit: यूपी के लाखों युवाओं को मिलने वाला है रोजगार का अवसर, नोएडा दौरे पर बोले सीएम योगी

CM Yogi Noida Visit: उत्तर प्रदेश में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोए़डा दौरे पर रहे. वह यहां माइक्रोसॉफ्ट केंद्र के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. साथ ही उन्‍होंने MAQ Software के नवीन कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Yogi Noida Visit

CM Yogi Noida Visit(Demo pic) Photograph: (Social)

CM Yogi Noida Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को नोएडा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने नोएडा के सेक्टर 145 में माइक्रोसॉफ्ट केंद्र के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही वह MAQ Software के नवीन कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी राज्य के सरकारी कर्मचारियों और युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सहित अन्य आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण देने का ऐलान किया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: CM Yogi Milkipur Visit: मिल्कीपुर में खूब गरजे सीएम योगी, जनता से की ये खास अपील

महाकुंभ में सफल रहा AI का उपयोग

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि महाकुंभ के मेले में प्रयागराज एआई का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है. यहां AI तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग किया गया, जिसके माध्यम से 65 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की व्यवस्था सुचारू रूप से की गई. उन्होंने आगे कहा कि इस नई तकनीक से उत्तर प्रदेश में 50 लाख युवा लाभान्वित होंगे. इसके अलावा सीएम ने बताया कि यूपी की 65 फीसदी हिस्सेदारी मोबाइल फोन की मैन्यूफैक्चरिंग में भी है.

सीएम योगी ने आगे कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उत्पादन में यूपी 55 फीसदी भागीदारी के साथ देश में नंबर वन पर है. इसमें यूपी का नोएडा और ग्रेटर नोएडा तेजी से इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैचरिंग के हब के रूप में उभरा है और इस दिशा में हम लोगों ने तेजी के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है. उत्तर प्रदेश में हम लोगों ने जो भी कदम बढ़ाए हैं आज उसके बहुत सारे परिणाम आए हैं.  

यह भी पढ़ें: UP News: लव मैरिज के 6 दिन बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, बाथरूम में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

नौजवानों को मिलेगा रोजगार

इसी तरह से डिजिटल गवर्नेंस की राह में भी प्रदेश सरकार ने कदम बढ़ाए हैं. राज्य सचिवालय में हमने ई-ऑफिस व्यवस्था लागू की है. नौजवानों को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें, इस दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है. माइक्रोसॉफ्ट जैसे वैश्विक दिग्गज के आने से प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा. सीएम ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह सेंटर एक महत्वपूर्ण सेंटर के रूप में उभरेगा. 

यह भी पढ़ें: UP: बारात में हुई आतिशबाजी की चिंगारी छत पर गिरने से बवाल, लाठी-डंडों-पत्थरों से बारातियों को पीटा, पुलिस बल तैनात

यह भी पढ़ें: UP News: वरमाला पर दुल्हन ने दूल्हे पर कर दी थप्पड़ की बौछार, बारातियों में मच गया बवाल, 10 से अधिक घायल

state news UP Noida Noida News Hindi UP News CM Yogi Aadityanath Uttar Pradesh CM Yogi state News in Hindi
      
Advertisment