UP News: वरमाला पर दुल्हन ने दूल्हे पर कर दी थप्पड़ की बौछार, बारातियों में मच गया बवाल, 10 से अधिक घायल

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में उस वक्त बवाल मच गया जब स्टेज पर दुल्हन ने दूल्हे पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. इसके बाद बाराती भी मारपीट पर उतर आए और जमकर हंगामा क‍िया. इस घटना में 10 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं.

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में उस वक्त बवाल मच गया जब स्टेज पर दुल्हन ने दूल्हे पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. इसके बाद बाराती भी मारपीट पर उतर आए और जमकर हंगामा क‍िया. इस घटना में 10 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Rampur News

Rampur News(Demo Pic) Photograph: (Social)

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी से पहले दूल्हे की एक हरकत से दुल्हन पक्ष आक्रोशित हो गया और दोनों ओर से झगड़ा और मारपीट शुरू हो गई. इसमें दूल्हे सहित 10 लोग घायल हो गए. हालात इस कदर बिगड़ गए बारात दुल्हन के बगैर ही लौट गई. रिपोर्ट के अनुसार, घटना जिले के खौद चौराहा स्थित एक मैरिज हॉल की है. यहां दूल्हे पक्ष के लोग दहेज में 10 लाख रुपये की मांग को लेकर दुल्हन पक्ष से झगड़े पर उतर आए. .

ये है पूरा मामला 

Advertisment

दरअसल, शुक्रवार की शाम बारात रतनपुरा सुमाली गांव आई थी. बारात के स्वागत के लिए दुल्हन पक्ष ने अजीमनगर थाना क्षेत्र में ग्राम खौद चौराहे पर एक मैरिज हॉल बुक किया था. इसमें देर रात पहुंची बरात को खाना खिलाया गया. रात तीन बजे शादी की रस्में शुरू की गईं. इसके बाद शनिवार सुबह 4 बजे दूल्हा-दुल्हन को जयमाला के लिए बुलाया गया. हालांकि, इससे पहले ही दूल्हे और उसके परिवार वाले 10 लाख की डिमांड करने लगे. इस दौरान दूल्हा कह रहा था कि जब तक उसे 10 लाख नहीं मिलेंगे तो वह जयमाला नहीं डालेगा. 

10 लाख की डिमांड करते ही दुल्हन ने जड़ा थप्पड़

इसके बाद दूल्हा और दुल्हन का जयमाला कार्यक्रम हुआ. मंच पर दोनों को जयमाला के लिए बुलाया गया. इधर 10 लाख की मांग से दुल्हन का पारा हाई हो गया और उसने जयमाला फेंककर दूल्हे को मंच पर ही जोरदार थप्पड़ बरसा दिए. दुल्हन के थप्पड़ मारते ही बाराती-घराती जोरदार तरीके से आसपास में भिड़ गए. दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर थप्पड़, लात-घूंसे और कुर्सियां फेंकने लगे. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे भी चलने लगे.

10 से अधिक लोग घायल

बता दें क‍ि मैरिज हॉल में मारपीट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. हालांकि, इस दौरान पुलिस को आता देखा दूल्हा और बाराती बिना दुल्हन लिए ही मौके से भाग निकले. पुलिस ने मौके से दुल्हे के पिता को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस पूरी घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

UP News Uttar Pradesh UP Rampur News Rampur state news state News in Hindi
Advertisment