/newsnation/media/media_files/2025/01/24/ibGdKfBVL7rsfmMoHTe7.jpg)
CM Yogi Milkipur Photograph: (news nation)
UP News: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई होता जा रहा है. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जमकर समाजवादी पार्टी (सपा) को घेरा. उन्होंने पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ये लोग माफियाओं का समर्थन करते हैं. सपा प्रयागराज में महाकुंभ का विरोध करती है. सपा अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करती है. सीएम ने आगे कहा कि जब वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर बनता है, संत रविदास की जन्मस्थली का सुंदरीकरण होता है तो वो भी सपा को रास नहीं आता.
चुनावी जनसभा का संबोधित करने पहुंचे थे सीएम
दरअसल, शुक्रवार को सीएम योगी मिल्कीपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने हैरिंग्टन ब्लॉक के पलिया मैदान में आयोजित जनसभा का संबोधन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला बोला.
बाबा साहेब किया याद
सीएम योगी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को भी याद किया, संविधान की बात भी की और परिवारवाद की पिच पर सपा को जमकर घेरा. सीएम योगी ने सपा पर डॉक्टर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने कहा कि सपा ने कन्नौज में बाबा साहब के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने का काम किया. हम सत्ता में आए तो इसका नामकरण फिर से बाबा साहब के नाम पर किया.
खाली प्लॉट पर करते थे कब्जा
सीएम योगी ने डॉक्टर राममनोहर लोहिया को याद करते हुए कहा कि इसी पुरानी अयोध्या के जिले में डॉक्टर लोहिया ने जन्म लिया था. उन्होंने कहा कि उन्हीं लोहियाजी की पार्टी के लोग जहां प्लॉट खाली है, उस पर झंडा लगा जाते थे. कब्जा कर लेते थे. इनका झंडा माफिया और अपराधियों को बचाने के लिए था. सीएम योगी ने कहा कि उनकी सहानुभूति कभी किसी गरीब के लिए नहीं होती है. किसी कमजोर के प्रति नहीं होती है.
उपचुनाव में जनता से खास अपील
मुख्यमंत्री ने आगे कहा सपा सरकार के समय दलितों की जमीन पर कब्जा करने के कथित मामले का भी जिक्र किया और कहा कि हमने अपराधियों पर नकेल कसी. हमने कहा कि गरीबों की जमीन पर कब्जे का ये खेल हमारी सरकार के समय नहीं चलेगा. सीएम योगी ने सपा को अयोध्या, मिल्कीपुर का दुश्मन बताया और कटेहरी से मझवां तक, उपचुनाव में जीत का जिक्र करते हुए इनका रिकॉर्ड तोड़ने की अपील की.