Bihar Crime News: मोतिहारी में डबल मर्डर, बैट, बांस से पीट-पीटकर बेटे ने ली माता-पिता की जान

Motihari Murder Case: बिहार के मोतिहारी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पति-पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि इस वारदात के पीछे उनके बच्चों का ही हाथ था.

Motihari Murder Case: बिहार के मोतिहारी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पति-पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि इस वारदात के पीछे उनके बच्चों का ही हाथ था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Motihari Double Murder

Representational Image Photograph: (Social)

Bihar Murder Case: बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां चकिया थाना क्षेत्र में एक युवक को दूसरी शादी करने पर अपनी और अपनी पत्नी की जान से हाथ धोना पड़ गया. इसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मृतक के बच्चे इस दूसरे विवाह से इतने नाराज थे कि उन्होंने पीट-पीटकर दोनों की जान ले ली. 

Advertisment

पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चकिया थाना क्षेत्र के हताहरपुर में एक दंपति को बैट और बांस से पीट-पीटकर मार डाला. हत्या का आरोप उसके ही बेटे, बहू और बहन पर लगा है. इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक की पहचान भगवान शाह (52) और उनकी पत्नी के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, तड़पकर युवक की मौत

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भगवान शाह की पहली पत्नी की दो साल पहले मौत हो गई थी. इसके बाद उसने छह से सात महीने पहले दूसरी शादी रचा ली थी, जिससे उसके परिजनों में नाराजगी थी. पुलिस के मुताबिक, बुधवार की रात आक्रोशित होकर उनके बच्चों ने भगवान शाह और उनकी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. मृतक भगवान शाह का शव उनके घर के दरवाजे के पास से बरामद किया गया है, जबकि उनकी पत्नी का शव घर के पीछे मक्के के खेत से मिला है.

यह भी पढ़ें: Bihar: ‘एनडीए इस बार 2010 की सीटों का रिकॉर्ड तोड़ेगी’, विधानसभा चुनाव के आने वाले परिणामों पर बोले संजय झा

पीएम रिपोर्ट आने का है इंतजार

पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. इस हत्याकांड को लेकर हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. अधिकारी ने आगे बताया कि इस मामले में मृतक के पुत्र अभिषेक कुमार, उसकी पत्नी और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शुरुआती तफ्तीश में तो इस हत्या का कारण सौतेली मां से नाराजगी सामने आया है. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि इस मौत के पीछे का असल वजह क्या है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने होली के द‍िन क‍िया कुछ ऐसा, वर्दी में पुल‍िस को करा द‍िया डांस

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: अररिया में बदमाश को पकड़ने गए ASI की हत्या, ग्रामीणों पर जान लेने का आरोप

Bihar murder case Bihar Crime News Motihari News Latest Motihari News bihar crime news in hindi state News in Hindi
Advertisment