/newsnation/media/media_files/2025/03/15/yBW1ttZgdBCoDnZrvPMh.png)
Bihar News: लालू के लाल तेज प्रताप ने होली के दिन किया कुछ ऐसा, वर्दी में पुलिस को करा दिया डांस Photograph: (news nation )
Bihar News: बिहार में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने वर्दी की साख को ही दांव पर लगा दिया है. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव होली के रंग में ऐसे रंगे कि सारी मर्यादा ही भूल गए. उन्होंने भरे मंच से ही वर्दी पहने एक पुलिसवाले से कहा कि अगर ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. दरअसल, पटना में अपने आवास पर होली समारोह के दौरान आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के कहने पर एक पुलिसकर्मी नाचता हुआ नजर आया. तेज प्रताप यादव ने उसे धमकी दी थी कि अगर ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. उसके बाद वर्दी में मौजूद पुलिसवाला ठुमका लगाने लगता है.
लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने पुलिसकर्मी से वर्दी में कराया डांस#bihar#tejpratapyadav#rjd#Police#Dance#BiharPolice#biharpolitics#Grok#Yuki#Ferrari#TNBudget2025#f1jp#LumimatteEventxOrm#jhope_MONALISA#ออมกรณ์นภัส#Ormkornnaphat#holipic.twitter.com/U0lnhmYF77
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) March 15, 2025
'इस तरह के हरकतों की कोई जगह नहीं'
इस घटना के बाद अब बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में जंगलराज का दौर खत्म हो गया है लेकिन अभी भी लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप की हरकतों को देखिए. एक पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं. बिहार अब बदल चुका है. तेज प्रताप यादव हो तेजस्वी हो या लालू यादव के कुनबे के कोई भी हो, एक बात समझनी होगी कि बदलते बिहार की तस्वीर जो है उसमें इस तरह के हरकतों की कोई जगह नहीं. सभ्य समाज में जो लोग जी रहे हैं, उन्हें निसंदेह ऐसे लोगों को करारा जवाब देना चाहिए.
'अब उनके माता-पिता का जंगल राज नहीं है'
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि विधायक तेजप्रताप यादव ने बिल्कुल आरजेडी की संस्कृति के अनुरूप काम किया है. जब उनके माता-पिता जी का कुशासन होता था, बिहार में जब वह जंगल राज होता था तब सुरक्षाकर्मियों से यही सब काम करवाते थे यह लोग. सुरक्षा कर्मियों से गाना गवाते थे,ठुमका लगवाते थे, अफसरों से तंबाकू लगवाते थे... पर तेज प्रताप यह भूल गए हैं कि अब उनके माता-पिता का जंगल राज नहीं है.अगर विधायक सुरक्षा कर्मियों से ऐसी बात कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि सरकार को उनकी सुरक्षा की फिर से अप्रेजल करना चाहिए, शायद इन्हें सुरक्षाकर्मी की जरूरत नहीं है.