प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
कभी अंगूठी बेचकर चलाता था गुजारा, करोड़ों का सम्राज्य ऐसे खड़ा किया
Punjab: बेवफा प्रेमी के चक्कर में युवती ने दी जान, परिवार में पसरा मातम
ओडिशा ने पीएमकेकेकेवाई योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया शीर्ष स्थान
गांधी के बताए रास्ते पर चलते तो शायद फिलिस्तीनियों को आजादी मिल जाती : मणिशंकर अय्यर
Uttarakhand: साइकिल से जा रहे युवक पर झपटा भालू, हमले में मौत
अमेरिका और भारत में आज रात हो सकती है फाइनल डील, राजस्थान के चुरू में प्लेन क्रैश, जानें बड़े अपडेट
भारत और नामीबिया ने स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए
Haryana: इस एक्सप्रेसवे पर आरामदायक होगा सफर , सिर्फ ₹112 रुपये में होटल जैसी मिलने वाली हैं सुविधाएं

Bihar News: लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने होली के द‍िन क‍िया कुछ ऐसा, वर्दी में पुल‍िस को करा द‍िया डांस

Bihar News: पटना में अपने आवास पर होली समारोह के दौरान आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने वर्दी में मौजूद एक पुल‍िसवाले को ही डांस करा द‍िया ज‍िसका वीड‍ियो भी सामने आया है.

Bihar News: पटना में अपने आवास पर होली समारोह के दौरान आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने वर्दी में मौजूद एक पुल‍िसवाले को ही डांस करा द‍िया ज‍िसका वीड‍ियो भी सामने आया है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Bihar News Tej Pratap Yadav forced the policeman to dance

Bihar News: लालू के लाल तेज प्रताप ने होली के द‍िन क‍िया कुछ ऐसा, वर्दी में पुल‍िस को करा द‍िया डांस Photograph: (news nation )

Bihar News: ब‍िहार में एक ऐसा मामला सामने आया है ज‍िसने वर्दी की साख को ही दांव पर लगा द‍िया है. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव होली के रंग में ऐसे रंगे क‍ि सारी मर्यादा ही भूल गए. उन्‍होंने भरे मंच से ही वर्दी पहने एक पुल‍िसवाले से कहा क‍ि अगर ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. 

Advertisment

इस घटना का वीड‍ियो भी सामने आया है. दरअसल, पटना में अपने आवास पर होली समारोह के दौरान आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के कहने पर एक पुलिसकर्मी नाचता हुआ नजर आया. तेज प्रताप यादव ने उसे धमकी दी थी क‍ि अगर ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. उसके बाद वर्दी में मौजूद पुल‍िसवाला ठुमका लगाने लगता है. 

'इस तरह के हरकतों की कोई जगह नहीं'

इस घटना के बाद अब बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्‍ता राजीव रंजन ने कहा क‍ि ब‍िहार में जंगलराज का दौर खत्‍म हो गया है लेक‍िन अभी भी लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप की हरकतों को देख‍िए. एक पुल‍िसकर्मी को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं. ब‍िहार अब बदल चुका है. तेज प्रताप यादव हो तेजस्वी हो या लालू यादव के कुनबे के कोई भी हो, एक बात समझनी होगी कि बदलते बिहार की तस्वीर जो है उसमें इस तरह के हरकतों की कोई जगह नहीं.  सभ्य समाज में जो लोग जी रहे हैं, उन्हें निसंदेह ऐसे लोगों को करारा जवाब देना चाहिए. 

'अब उनके माता-पिता का जंगल राज नहीं है'

वहीं, बीजेपी प्रवक्‍ता कुंतल कृष्णा ने कहा क‍ि विधायक तेजप्रताप यादव ने बिल्कुल आरजेडी की संस्कृति के अनुरूप काम किया है. जब उनके माता-पिता जी का कुशासन होता था, बिहार में जब वह जंगल राज होता था तब सुरक्षाकर्मियों से यही सब काम करवाते थे यह लोग. सुरक्षा कर्मियों से गाना गवाते थे,ठुमका लगवाते थे, अफसरों से तंबाकू लगवाते थे... पर तेज प्रताप यह भूल गए हैं कि अब उनके माता-पिता का जंगल राज नहीं है.अगर विधायक सुरक्षा कर्मियों से ऐसी बात कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि सरकार को उनकी सुरक्षा की फिर से अप्रेजल करना चाहिए, शायद इन्हें सुरक्षाकर्मी की जरूरत नहीं है. 

Bihar News RJD leader Tej Pratap Yadav tej pratap Bihar News Bihar Breaking Bihar News Hindi Bihar News Bihar Breaking News bihar News bihar Latest news bihar news and updates Bihar News Bihar Police Bihar News Hindi News
      
Advertisment