Bihar Crime News: बिहार के अररिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक एएसआई की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार घटना बुधवार देर रात की है, जहां एएसआई राजीव रंजन एक अपराधी अनमोल यादव को पकड़ने गए थे. इस दौरान भीड़ के साथ उनकी धक्का-मुक्की हो गई और वह अचेत होकर गिर पड़े. इसके बाद एएसआई राजीव रंजन को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Bihar Road Accident: बाइक सवार दो दोस्तों की ट्रक से जोरदार टक्कर, मौके पर एक की मौत
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूरा मामला अररिया के फुलकाहा थाना का है, जहां एएसआई राजीव रंजन पदस्थापित थे. उनकी पुलिस टीम फुलकाहा बाजार में बुधवार देर रात छापेमारी करने गई थी. इस दौरान एएसआई की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. राजीव रंजन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक अपराधी को गिरफ्तार करने गए थे. वहां अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद लौटने के क्रम में भीड़ उनके ऊपर टूट पड़ी और उनकी पिटाई कर दी, जिससे उनकी जान चली गई.
यह भी पढ़ें: Bihar : 99 फीसदी घरों तक पहुंचा नल का जल, 98 प्रतिशत शिकायतों का हो रहा समाधान
धक्का-मुक्की में एएसआई अचेत
इस मामले को लेकर अररिया एसपी अंजनी कुमार का कहना है कि अपराधी को छुड़ाने के क्रम में धक्का-मुक्की हुई और एएसआई अचेत होकर गिर पड़े. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, अपराधी अनमोल यादव को स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस से छुड़ा लिया.
मृतक ASI राजीव रंजन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी. हालांकि, पुलिस टीम की तरफ से लगातार मामले को लेकर छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: अधेड़ लवर से भरा मन तो नौजवान से महिला लड़ा बैठी इश्क, फिर उठाया ये खौफनाक कदम
यह भी पढ़ें: Bihar Vigilance Raid: डीटीओ अनिल कुमार दास के घर विजिलेंस की रेड, सुबह-सुबह पहुंची टीम