Bihar Road Accident: बाइक सवार दो दोस्तों की ट्रक से जोरदार टक्कर, मौके पर एक की मौत

Jehanabad Accident News: बिहार के जहानाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक बाइक सवार दो दोस्तों की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों अपने अन्य दोस्त की बर्थ डे पार्टी से लौट रहे थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jehnabad Bike and Truck accident

Jehnabad Bike and Truck accident(Representative image) Photograph: (Social)

Bihar Road Accident: बिहार के जहानाबाद में एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. यहां एक ट्रक और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की जान चली गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरा मामला घोसी थाना क्षेत्र के बंशी बिगहा नहर के समीप का है. मृतक की पहचान जिले के गिरीपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है, वहीं घायल युवक नीमचक बथानी अंतर्गत श्रीबिगहा गांव निवासी पवन कुमार बताया जा रहा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें:  Bihar Road Accident: डिवाइडर से टकराकर बुलेट बनी आग का गोला, धूं-धूं कर उठने लगी लपटें, दारोगा की मौत

पार्टी से लौट रहे थे दोनों

मिली जानकारी के अनुसार घायल का कहना है कि दोनों दोस्त का जन्मदिन मनाकर वापस लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. घायल को लेकर परिजनों ने बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार के घर से बर्थ-डे पार्टी में गया था जहां अपने दोस्त के साथ बाइक से लौटने के क्रम में बंशी बिगहा नहर के समीप सामने से आ रही ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई.

यह भी पढ़ें: Bihar Road Accident: जमुई में रफ्तार बन गई काल, अचानक पलटा ट्रैक्टर और हो गई 3 की मौत

घटनास्थल पर ही मौत

बता दें कि बाइक और ट्रक की ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस घटना में बाइक पर पीछे बैठे युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि बाइक चला रहे युवक गंभीर रूप से घायल है. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इसके साथ ही इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

वहीं, घायल युवक को आनन-फानन में घोसी अस्पताल लाया गय,. जहां प्राथमिक उपचार के बाद, युवक की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे डॉक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया है और पूरे मामले को लेकर तफ्तीश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar Road Accident: औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, आपस में भिड़ीं दो बाइक, मौके पर 3 युवकों ने तोड़ा दम

यह भी पढ़ें: Bihar News: महंगे जूते और जमीन का शौकीन अधिकारी, विजिलेंस यूनिट की टीम ने की छापेमारी, अकूत संपत्ति जब्त

Bihar News Bihar road accident Jehanabad Accident News Jehanabad Bihar News Jehanabad state news state News in Hindi
      
      
Advertisment