Bihar Road Accident: औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, आपस में भिड़ीं दो बाइक, मौके पर 3 युवकों ने तोड़ा दम

Bihar Road Accident: औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें 3 युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है.

Bihar Road Accident: औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें 3 युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
bihar bike accident

bihar bike accident Photograph: (social)

Bihar Road Accident: बिहार के औरंगाबाद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो बाइकों की आपस में भिड़ं हो  गई. इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना जिले के बंदेया थाना क्षेत्र में हुई है. इसके अलावा इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

ये है पूरा मामला

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना बंदेया थाना क्षेत्र स्थित प्रतापपुर मोड़ के पास घटी है. यहां एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक रफीगंज से गोह की ओर जा रहे थे. इस बीच प्रतापपुर मोड़ के पास जैसे ही उनकी गाड़ी पहुंची वैसे ही सामने से तेज रफ्तार में आ रहे  बाइक सवार युवक उनसे टकरा गए. ये हादसा इतना भयानक था कि तीनों युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये है मृतकों की पहचान

मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार इस हादसे में औरंगाबाद जिले के बक्सर गांव निवासी 18 वर्षीय आदित्य, सिमरहुआ गांव के 30 वर्षीय जगन और पांति गांव के 31 वर्षीय संजय ने जान गंवा दी. वहीं अब इस दुखद हादसे के बाद से घटना के बाद से मृतकों के परिजनों के बीच मातम पसर गया है. 

नाजुक है हालत

इधर, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं बताया जा रहा है कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक पवन की हालत नाजुक बताई जा रही है. सबसे पहले उसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इसपर डॉक्टरों का कहना है कि पवन का इलाज किया जा रहा है, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें:BPSC Exam Row: प्रशांत किशोर का बड़ा बयान- BPSC नौकरियों को बेच दिया गया, 1000 करोड़ से अधिक का हुआ घोटाला

जरूर पढ़ें: MP News: महाकाल मंदिर में संजय मिश्रा ने की पूजा-अर्चना, जमीन पर बैठकर माला फेरते आए नजर, बताई दिल की बात

Bihar News Bihar Aurangabad Bihar road accident Aurangabad Accident News state news state News in Hindi
Advertisment