/newsnation/media/media_files/2025/01/30/uHCQyqx3iuav7wPnw4wY.jpg)
प्रशांत किशोर Photograph: (X/@IANSKhabar)
BPSC Exam Row: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की 70वीं परीक्षा को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज यानी गुरुवार को बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, ‘BPSC की नौकरियों को पहले ही बेच दिया गया है. 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हुआ है.’ प्रशांत किशोर का यह दावा हैरान कर देने वाला है.
जरूर पढ़ें: Mohan Bhagwat : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोका RSS चीफ भागवत का काफिला, दिखाए काले झंडे, सामने आया वीडियो
‘1.5 करोड़ में हुई पदों की ब्रिकी’
जन सुराज पार्टी के फाउंडर प्रशांत किशोर ने बिहार के अरवल में यह बयान दिया. प्रशांत किशोर ने बीपीसीएसी नौकरियों को बेचने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि, ‘पदों की बिक्री 30 लाख से 1.5 करोड़ रुपये के बीच हुई है. हम छात्रों के साथ मिलकर परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.’
जरूर पढ़ें: MP News: महाकाल मंदिर में संजय मिश्रा ने की पूजा-अर्चना, जमीन पर बैठकर माला फेरते आए नजर, बताई दिल की बात
यहां सुनें: प्रशांत किशोर का बयान
अरवल, बिहार: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "BPSC की नौकरियों को पहले ही बेच दिया गया है। 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हुआ है, जहाँ पदों की बिक्री 30 लाख से 1.5 करोड़ रुपये के बीच हुई है। हम छात्रों के साथ मिलकर परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे… pic.twitter.com/vQMcQMvg9l
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 30, 2025
बता दें कि प्रशांत किशोर ने हाल ही में इस मुद्दे को लेकर अपना अनशन खत्म किया था. उन्होंने ये अनशन बीपीएससी अभ्यर्थियों की ओर बीपीएससी परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग के समर्थन में किया था.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh Stampede का सामने आएगा सच? न्यायिक आयोग ने शुरू किया काम, चेयरमैन बोले- जल्द पूरी करेंगे जांच
BPSC ऑफिस का किया घेराव
वहीं, आज यानी गुरुवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों ने बीपीएससी ऑफिस का घेराव किया था. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों कैंडिडेट्स को हटाने के लिए सख्ती का प्रयोग किया. इस दौरान 15 से 20 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थी तकरीबन 45 दिनों से प्रोटेस्ट कर रहे हैं. वे बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को दोबारा कराए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं.
जरूर पढ़ें: BPSC Exam Row: BPSC ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने सख्ती कर हटाया, प्रोटेस्ट का 45वां है दिन