इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा
पुरी वैश्विक अध्यात्म और स्वास्थ्य गंतव्य के रूप में उभरने के लिए तैयार : मुकेश महालिंग

Bihar Road Accident: जमुई में रफ्तार बन गई काल, अचानक पलटा ट्रैक्टर और हो गई 3 की मौत

Bihar Road Accident: जमुई में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है.

Bihar Road Accident: जमुई में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Tractor accident jamui

Tractor accident jamui(AI image) Photograph: (AI)

Bihar News: बिहार में रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक ट्रैक्टर पलट जाने से  3 लोगों की जान चली गई और चार घायल हो गए.  रिपोर्ट के मुताबिक घायलों में से 3 लोगों को पटना रेफर किया गया है. पुलिस के अनुसार घटना बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि 1:00 बजे  मलयपुर थाना क्षेत्र के सुगिया टांड़ गांव के पास की है. मृतक युवकों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के भजौर गांव निवासी छेदी पासवान के पुत्र बबलू कुमार तथा मलयपुर थाना क्षेत्र के नरसौता गांव निवासी सुनील तांती के पुत्र प्रकाश कुमार, कामों यादव के पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई है.

Advertisment

मूर्ति विसर्जन पर जा रहे थे घायल

इसके अलावा घायलों में नरसौता गांव निवासी फंटूश कुमार सिंह के पुत्र अमलेश कुमार, कैलाश यादव के पुत्र सकलदीप यादव, सुनील तांती के पुत्र सागर कुमार, डब्ल्यू तांती के पुत्र अजीत कुमार तथा  शामिल हैं. दरअसल, नरसौता गांव में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने युवाओं की टोली निकली थी. सभी ने आंजन नदी पहुंचकर विसर्जन किया फिर सभी युवक डीजे लदे ट्रैक्टर पर सवार होकर लौटने लगे.

रफ्तार से आई मौत

मलयपुर थाना पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी, जिस वजह से सुगिया टांड़ गांव के पास घुमावदार मोड़ होने की वजह से ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में सात युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गये. इधर, हादसे के करीब आधा घंटे बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए जिनकी मदद से सभी को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया.

गांव में पसरा मातम

इस दुखद घटना में तीन युवक दम तोड़ चुके थे और चार युवक घायल हो गए. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने पटना रेफर कर दिया, जबकि एक युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि पटना रेफर तीन युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे में मातम पसर गया है.

यह भी पढ़ें: Prayagraj Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से क्यों लौट रहे नागा साधु? अगली बार कहां पर दिखेंगे

Bihar News Road Accident News jamui news Bihar Jamui News Bihar road accident state news state News in Hindi
      
Advertisment